चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त : पायलट बाहर निकल गए या अभी भी फंसे हैं, स्पष्ट नहीं, बचाव कार्य जारी
⚫ विमान में कितने लोग सवार थे और हादसा क्यों हुआ, पता नहीं
⚫ चारों ओर बिखरा मलबा
हरमुद्दा
भरतपुर,28 जनवरी। राजस्थान के भरतपुर में चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में कितने लोग सवार थे और हादसा किन कारण हुआ। पता नहीं चला है। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन को मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक चार्टर्ड विमान विमान भरतपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में चारों ओर मलबा बिखरा दिखाई दे रहा है। इससे पहले भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा था कि चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
लड़ाकू विमान है या सामान्य, तलाश जारी
भरतपुर डीएसपी ने बताया कि सुबह करीब 10-10.15 बजे प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली। यहां आने के बाद पता चला कि यह IAF का फाइटर जेट है। मलबे को देखते हुए हम यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि यह लड़ाकू विमान है या सामान्य विमान। अभी यह भी साफ नहीं है कि पायलट बाहर निकल गए या अभी भी फंसे हैं।
बिखरा मलबा
भरतपुर के उच्चैन में यह हादसा हुआ है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मलबा बिखरा हुए दिखाई दे रहा है। सेना की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है। यह भी साफ नहीं हुआ है कि विमान में कितने लोग सवार थे और हादसा क्यों हुआ।