वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सेहत सरोकार : प्री कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर 26 फरवरी से -

सेहत सरोकार : प्री कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर 26 फरवरी से

⚫ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होगा तीन दिवसीय शिविर

⚫ 24 फरवरी तक करवा सकते हैं पंजीयन

हरमुद्दा
रतलाम, 20 फरवरी। तीन दिवसीय प्री कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर 26 से 28 फरवरी तक प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 26 फरवरी को अलकापुरी चौराहे, 27 फरवरी को जैन स्कूल बाजना बस स्टैण्ड तथा 28 फरवरी को स्टेडियम मार्केट पर शिविर आयोजित होंगे।

कैंसर सोसायटी आफ म.प्र. के आजीवन सदस्य अशोक अग्रवाल ने  बताया कि जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति, जिला चिकित्सालय, कैंसर सोसायटी आफ म.प्र. एवं अ.भा. मारवाडी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में मुम्बई के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डा. दिनेश पेंढारकर, डा. दिगपाल धारकर, डा. सुखविन्दरसिंह नैय्यर, डा. विरेन्द्र भण्डारी, डा. दिलीप आचार्य, डा. निश्चय जोशी एवं डा. रजनी जोशी के निर्देशन में आयोजित शिविर में पद्मश्री  डा. लीला जोशी, सर्जन डा. गोपाल यादव एवं कैंसर विशेषज्ञ डा. विपिन दुबे स्थानीय स्तर पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

आयुष्मान कार्डधारी 50 का होगा परीक्षण

कैंसर की प्राथमिक अवस्था के लक्षण पाए जाने पर निःशुल्क उपचार एवं दवाओं की व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे है। इस मोबाइल वेन की परीक्षण क्षमता 200 व्यक्ति प्रतिदिन की है, जिसके चलते तीन दिवसीय शिविर में अधिकतम 600 व्यक्तियों का परीक्षण सीमित शुल्क पर किया जा सकेगा। आयुष्मान कार्डधारी 50 व्यक्तियों का निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा।

विभिन्न प्रकार के कैंसर मरीज करवा सकते हैं परीक्षण

शिविर में 26 फरवरी को इंदौर के एसआरजेसीबी टीसी कैंसर हास्पिटल के डीएम मेडिकल आकोलाजिस्ट डाक्टर सात्विक खद्दर विशेष रुप से अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में रक्त कैंसर, बाल रोग कैंसर, स्तन कैंसर, फैफडा कैंसर, स्त्री रोग कैंसर, मूत्र विज्ञान, सिर और गर्दन का हैंसर हड्डियों और कोमर उत्तर का कैंसर से संबंधित मरीज शिविर का लाभ उठा सकता है।

24 फरवरी तक करवा सकते हैं पंजीयन

शहर के श्री बाबा मेडिकोज राम मंदिर के सामने, डा. गोपाल यादव, अग्रवाल ब्रदर्स दो बत्ती, गुप्ता मेडिकल स्टोर्स सैलाना बस स्टैण्ड, अग्रसेन मेडिकोज छोटी सीतला माता भवन ज्वेलर्स घास बाजार एवं अग्रवाली मेडिकल स्टोर्स सेठजी का बाजार पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति 24 फरवरी शाम तक पंजीयन करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *