वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: जनप्रतिनिधियों सहित आमजन एवं विद्यार्थी हुए शामिल -

पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: जनप्रतिनिधियों सहित आमजन एवं विद्यार्थी हुए शामिल

1 min read

हरमुद्दा
शाजापुर, 21 जून। शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत मुख्यालयों तथा प्रत्येक शैक्षणिक संस्थाओं में सामुहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय पर योग कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के टी.वी. पर प्रसारित सीधे प्रसारण के साथ हुई। उपस्थित प्रतिभागियों ने एक साथ एक लय में ग्रीवा संचालन, कटि संचालन तथा घुटना संचालन किया। इसके बाद खड़े होकर एवं बैठकर किए जाने वाले आसन किए गए। तदुपरान्त कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम कर शाम्भवी मुद्रा में ध्यान किया गया। इसके उपरान्त सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया और सभी जनों के सुखी एवं निरोगी रहने के लिए शांतिपाठ भी किया। इसके उपरांत रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया ने हास्य योग कराया।
यह हुए शामिल
जिला मुख्यालय पर स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में सम्पन्न हुए मुख्य आयोजन में कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल, जिला शिक्षा अधि कारी केएस राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा, प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि क्र.1 शशीरेखा राजालु, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र दीक्षित, डीपीसी राजेन्द्र शीप्रे सहित जिले के प्रबुद्ध नागरिक, शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संचालन हेमन्त दुबे ने किया। आभार प्राचार्य अरूण व्यास ने माना।
जिला जेल में मनाया योग दिवस
जिला जेल में योग दिवस मनाया गया। जिसमें जेल के समस्त सुरक्षाकर्मियों एवं बंदियों ने योगाभ्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *