महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ की सीनियर और जूनियर फैलोशिप
⚫ 5 सीनियर और 6 जूनियर फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित
⚫ आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल
हरमुद्दा
भोपाल, 7 मार्च। महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए महाराजा विक्रमादित्य सीनियर और जूनियर फैलोशिप के आवेदन-पत्र जारी कर दिए गए है। फैलोशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।
महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि 5 सीनियर और 6 जूनियर फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। यह फैलोशिप एक वर्ष की अवधि में पूरी करनी होगी। सीनियर फैलोशिप के लिए 4 लाख 80 हजार रुपए और जूनियर फैलोशिप हासिल करने वाले अध्येता को 4 लाख 32 हजार रुपए राशि प्रदान की जाएगी। इस राशि में अध्येता का पारिश्रमिक, शोध कार्य के लिए की जाने वाली यात्राएँ, कम्पोजिंग कार्य, स्टेशनरी एवं समस्त व्यय समाहित होंगे।
सीनियर फैलोशिप के लिए यह जरूरी
सीनियर फैलोशिप के आवेदक उल्लेखित विषयों का चुनाव कर सकते है, जिसमें विक्रमादित्य और पुरातत्व, विक्रमादित्यकालीन अभिलेखों का विश्लेषणात्मक अध्ययन, प्राचीन भारत में लोक प्रशासन, विक्रमादित्य की शासन पद्धति के विभिन्न आयाम, जैनेतर संस्कृत वांग्मय में विक्रमादित्य, वृहत्तर भारत में विक्रमादित्य के साहित्यिक साक्ष्य, प्राचीन भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान और उनका आधुनिक विज्ञान में योगदान, वैदिक और अगम स्रोतों की समीक्षा, पुरातत्व और कला संस्कृति में शिवत्व तथा शिवतत्व, सूर्य सिद्धांत रहस्य और वैदिक समाज में ऊर्जा व्यवस्था और उससे प्रयोग, स्वास्थ्य एवं समृद्धि में ज्योतिष विज्ञान के उपयोग, पारंपरिक ज्ञान और मानव विज्ञान, भारतीय ज्ञान परंपरा का वैश्विक योगदान जैसे विषय शामिल है।
जूनियर फैलोशिप के लिए यह जरूरी
जूनियर फैलोशिप के विषयों में अवंति जनपद में संवत् प्रवर्तक विक्रमादित्य की जनस्तुतियों, विक्रमादित्य युगीन आर्थिक स्थिति, प्राचीन भारत में मध्यप्रदेश के विशेष संदर्भ में युगयुगीन चरित्र, प्राचीन भारत में यंत्र विज्ञान, जैन परंपरा में विक्रमादित्य, प्राचीन भारतीय स्थापत्य कला और प्राचीन भारतीय मंदिर स्थापत्य शामिल है।
नियम और शर्तें वेब साइट पर
आवेदक अपना आवेदन 30 अप्रैल तक निदेशक, महाराजा विक्रमादित्यक शोधपीठ,1 उदयन मार्ग, उज्जैन अथवा सचिव, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, स्वराज संस्थान संचालनालय, रवीन्द्र भवन परिसर, भोपाल को किया जा सकता है। फैलोशिप से जुड़े नियम, शर्त एवं अधिक जानकारी वेब साइट www.mvspujjain.com पर उपलब्ध है।