वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पौधे लगाने की अभिलाषा कम शुल्क पर करें पूरी, विभाग की तैयार है नर्सरी -

पौधे लगाने की अभिलाषा कम शुल्क पर करें पूरी, विभाग की तैयार है नर्सरी

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम 22 जून। पर्यावरण प्रेमी तथा पौधे लगाने की अभिलाषा कम शुल्क पर पूरी की जा सकती है। वह विभाग की नर्सरी में तरह-तरह के पौधे तैयार है। पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले जिले की नर्सरियों से विभिन्न प्रजातियों के पौधे प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार वृत रतलाम पी वासुदेव ने बताया कि रतलाम जिले की सागोद रोड नर्सरी मोबाइल नंबर- 8109206595, बिलपांक नर्सरी मोबाइल नंबर- 98277 59121, बासिन्द्रा नर्सरी मोबाइल नंबर- 9826099876 तथा नाल नर्सरी मोबाइल नंबर- 7000754694 से संपर्क कर पौधे प्राप्त किए जा सकते हैं।
इन प्रजातियों के हैं पौधे
नर्सरियोंं में वृक्षारोपण के लिए बास, नीम, आंवला, सागौन, खम्हैर, करंज, सिस्सू, पीपल, बरगद, ईमली आदि प्रजाति के पौधे शासकीय दरों पर विक्रय के लिए उपलब्ध है। पौधे प्राप्त करने के लिए तथा विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी के मोबाइल नंबर 9977443153, 9755643968 एवं कार्यालय के दूरभाष नंबर- 07412-235131 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
5 फीट के पौधे 10 से 45 रुपए में
रतलाम रेंजर बापू सिंह यादव ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति डेढ़ से 5 फीट तक के पौधे 10 रुपए से लेकर 45 रुपए प्रति पौधा राशि देकर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed