रतलाम में सर्वाधिक 2 इंच से अधिक हुई बारिश, जिले में 19 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
हरमुद्दा
रतलाम 22 जून। प्री मानसून के तहत शुक्रवार की शाम से शुरू हुई बारिश दो इंच से अधिक दर्ज हुई है। सर्वाधिक पानी रतलाम में 53 मिमी बरसा। जबकि जिले 22 जून की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान रतलाम जिले में विभिन्न वर्षामापी केंद्रों पर औसत 19 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।इस अवधि में रतलाम के अलावा अलावा सैलाना में 51 मिलीमीटर, पिपलोदा में 27 मिलीमीटर, जावरा में 19 मिलीमीटर तथा रावटी वर्षा मापी केंद्र पर 2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
अब तक 61 मिमी औसत वर्षा
चालू वर्षा सत्र में जिले में अब तक 61 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 1 जून से लेकर अब तक आलोट में 38, जावरा में 61, ताल में 46, पिपलोदा में 90, बाजना में 30, रतलाम में 84, रावटी में 33, सैलाना में 106 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
पिछले साल से 48 मिमी अधिक बारिश
गत वर्ष की अवधि तक जिले में औसतन साढे. 13 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी, जो कि इस बार 61 मिमी हो गई है। जो गत वर्ष की तुलना में 48 मिमी अधिक है।