सामूहिक दबिश देकर की 18 हजार 880 की अवैध मदिरा जप्त

हरमुद्दा
रतलाम 22 जून। आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत् शनिवार को सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के निर्देशन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी एम एल मांडरे के नेतृत्व में रतलाम जिले की सैलाना तहसील में सामूहिक दबिश देकर अनुमानित
18 हजार 880 रुपए की अवैध मदिरा जप्त की। जानकारी के अनुसार पारस पिता मिश्रीलाल उम्र 45 वर्ष, जाति खटीक निवासी-गवली मोहल्ला सैलाना के कब्जे से 58 पाव देशी मदिरा प्लेन के जप्त किए गए। राधाबाई पिता देवीलाल, उम्र 35 वर्ष, जाति भोई, निवासी भोई मोहल्ला सैलाना के कब्जे से 30 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। शान्तिलाल पिता भगवतीलाल, उम्र 30 वर्ष जाति आदिवासी, निवासी अडवानिया के कब्जे से 30 लीटर हाथ भट्टी जप्त की गई। सुनील पिता सुन्दरलाल उम्र 22 वर्ष, जाति कोरकू, निवासी मधुबन ढाबा सैलाना के कब्जे से 12 पाव मैक्डावल नम्बर 1 व्हीस्की जप्त की गई। मंजीत पिता केहर उम्र 45 वर्ष जाति डिंडोर, निवासी – माही पुल के पास के कब्जे से 28 लीटर हाथ भट्टी जप्त की गई । रामचन्द्र पिता नाथू उम्र 45 वर्ष जाति मईडा, निवासी छावनी झोडिया के कब्जे से 09 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। बापू पिता कान्जी उम्र 40 वर्ष जाति जोयडिया, निवासी-बटपड़ी के कब्जे से 08 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। तेजु पिता गोपाल राठौर, उम्र 24 वर्ष जाति तेली, निवासी- ग्राम बोदिना के कब्जे से 20 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। फुल सिह पिता मेहताबसिह उम्र 47 वर्ष, जाति राजपूत निवासी ग्राम बोदिना के कब्जे से 16 बोतल बीयर जप्त की गई।
जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत 18 हजार 880 रुपए
इस प्रकार कुल मदिरा 78 पाव देशी मदिरा प्लेन, 16 बोतल बीयर, 12 पाव विदेशी मदिरा एवं 85 बल्क लीटर हाथ भटटी मदिरा, जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत 18,880/- आंकी गई है। उक्त जप्त कर सभी व्यक्तियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण कायम किये गये।
कार्यवाही में रहे ये शामिल
इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अशोक दवे, हरेन्द्रसिंह धुरैया, चेतन वैद, अविनाश भूरिया, पुष्पराजसिंह चौहान, शसंतोष मंडलोई, श्री कृष्ण कुमार पडरिया, कु. मीनाक्षी रेवाले, आबकारी मुख्य आरक्षक कुसुम कुमार डामोर तथा आरक्षक प्रकाश डामोर, ममता निनामा, रामचरण पंवार, प्रहलादसिंह राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *