नगर निगम हुआ सख्त : संपत्तिकर के बड़े बकायादारों की संपत्ति होगी कुर्क
⚫ निगम ने 6 बकायादारों को जारी किए पत्र
हरमुद्दा
रतलाम 13 मार्च। संपत्तिकर के ऐसे बड़े बकायादार जिन्होने अपनी बकाया राशि मांग का सूचना पत्र जारी होने के पश्चात समय-सीमा में जमा नहीं कराई है, ऐसे बकायादारों के विरूद्ध धारा 175 तहत पत्र जारी कर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रारंभिक चरण में 6 बकायादारों को पत्र जारी किया है।
⚫ सीताराम कन्हैयालाल पिता बगदीराम 144, लक्कड़पीठा पर 1, 31,520/-।
⚫ वर्धमान पिता केसरीमल 66, गफ्फुर मार्ग (घांस बाजार) पर 1,41,380/-।
⚫ कदीरनबाई बेवा हयात मोहम्मद शैरानी पुरा पर 1,46,385/-।
⚫ लालचन्द हीरालाल पिता गुलाबचन्द 18, चांदनीचौक पर 1,64,339/-।
⚫ धन्नालाल पिता सुजानमल 15, नौलाईपुरा पर 1,07,843/-।
⚫ हुराबाई पति एहमद खां शैरानीपुरा पर 1,55,553/-।
इस तरह संपत्तिकर के 6 बड़े बकायादारों को पत्र जारी किए है। नगर निगम द्वारा संबंधितों के भवन/भूमि की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।