विश्व उपभोक्ता दिवस : अधिकारों की रक्षा के लिए उपभोक्ताओं को सीखना होगा जागरूकता का सबक, ईको-फ्रेंडली उत्पादों को दें बढ़ावा,  ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरे को करें कम

⚫ इस साल विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2023 की थीम ‘स्वच्छ ऊर्जा सरंक्षण’

हरमुद्दा
रतलाम, 15 मार्च। दुनियाभर के उपभोक्ताओं के लिए 15 मार्च का दिन काफी खास है। इस दिन को उनके अधिकारों की रक्षा के लिए ‘वर्ल्ड कंज्यूमर राइट्स डे’ यानी विश्व उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2023 की थीम ‘Clean Energy Transition’ अर्थात् ‘स्वच्छ ऊर्जा सरंक्षण’ निर्धारित की गई है। सरकार प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर ईको-फ्रेंडली उत्पादों को बढ़ावा दे रही है, ताकि ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरे को कम किया जा सके। इस दिन उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाता है।

एडवोकेट सुनील पारिख

स्टडी सर्कल स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन के अध्यक्ष सुनील पारिख एडवोकेट ने हरमुद्दा को बताया कि बाजार में होने वाली ग्राहक जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावटी सामग्री का वितरण, अधि‍क दाम वसूलना, बिना मानक वस्तुओं की बिक्री, ठगी, नाप-तौप में अनियमितता, ग्यारंटी के बाद सर्विस प्रदान नहीं करने के अलावा ग्राहकों के प्रति होने वाले अपराधों को देखते हुए इस दिन जागरूकता अभि‍यान चलाए जाते हैं।

विभिन्न पहलुओं पर करते हैं आमजन को जागरूक

अध्यक्ष पारिख  ने बताया कि उपभोक्ता दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है। प्रतिवर्ष अलग-अलग थीम के साथ विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है। इस साल विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2023 की थीम ‘Clean Energy Transition’ अर्थात् ‘स्वच्छ ऊर्जा सरंक्षण’ निर्धारित की गई है। सरकार प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर ईको-फ्रेंडली उत्पादों को बढ़ावा दे रही है, ताकि ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरे को कम किया जा सके।

उन अपराधों का करता है विरोध स्टडी सर्कल

श्री पारिख ने बताया कि यह दिन बाजार के दुरुपयोग और उन अधिकारों को कमजोर करने वाले सामाजिक अन्याय तथा बाज़ार में होने वाली ठगी, मिलावट, MRP से ज्यादा दाम, बिना तोले समान बेचना या नापतोल में गड़बड़ी, गारंटी के बाद भी सर्विस न देना तथा एक्सपायरी डेट या सील टूटी हुई वस्तुएं बेचने अथवा बिल ना देने व धोखाधड़ी जैसे अपराधों का विरोध करता है जिसके लिए लगातार जागरूक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *