मनोरंजन सीरियल से प्रसिद्ध हुए किरदार “खोपड़ी”, अभिनेता समीर खाकर का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

⚫ कई सीरियल और फिल्मों में निभाई भूमिका

⚫ 38 साल तक मनोरंजन की दुनिया में रहे कलाकार

⚫ ऑर्गन फेल होने के कारण हुई मौत

हरमुद्दा
मुंबई, 15 मार्च। अभिनेता समीर खाखर को मंगलवार से सांस लेने में तकलीफ हो रही थीं। उन्हें एमएम अस्पताल, बोरीवली में भर्ती कराया गया। जहां वे बेहोश हो गए थे। डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें आईसीयू में रखा। बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई।

समीर ने अपने 38 साल के एक्टिंग करियर में कई टीवी शोज और मूवीज में काम किया। उन्होंने सलमान खान की ‘जय हो’ में अपनी भूमिका से लोकप्रियता हासिल की। समीर खाखर ने मनोरंजन और शाहरुख खान के साथ सर्कस जैसे सीरियल में भी एक्टिंग की। समीर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कुछ दिनों का ब्रेक लेकर अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद वह भारत वापस आ गए। इसके बाद उन्होंने दो गुजराती नाटकों में अभिनय किया। समीर खाखर ने ‘परिंदा’, ‘दिलवाले’, ‘राजा बाबू’, ‘प्यार दीवाना होता है’ आदि फिल्मों में काम किया। उन्होंने शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ में भी काम किया है।

छोटे-छोटे किरदारों से मन मोहा

समीर खाखर ने छोटे-छोटे किरदारों से ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। दूरदर्शन के पॉपुलर शो ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। लेकिन एक वक्त के बाद एक्टर एंटरटेनमेंट की इस दुनिया को अलविदा कहकर अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। हालांकि उन्होंने बाद में एक बार फिर फिल्मों और शोज में वापसी की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *