सेहत सरोकार : परम पूज्य गुरुदेव के साथ 109 लोगों ने किया रक्तदान

⚫ चूल तेरस महोत्सव समिति के बैनर तले हुआ रक्तदान शिविर

⚫ मानव सेवा समिति ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित

हरमुद्दा
रतलाम, 19 मार्च। जिले के छोटे से गांव सरसी में चूल तेरस महोत्सव समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संत श्री के साथ 109 लोगों ने रक्तदान किया। मानव सेवा समिति द्वारा रक्त दाताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम राष्ट्रीय संत डॉक्टर मिथिलेश नागर ने सरसी नरेश बालाजी के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलन किया। इस दौरान मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला), पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी, डॉक्टर राजीव दशोत्तर, पूर्व मंडी अध्यक्ष धीरज सिंह सरसी, सरपंच प्रतिनिधि जगदीश गरगामा, जनपद सदस्य कैलाश मालवीय एवं कार्यक्रम प्रभारी कन्हैयालाल सोमत्रा के साथ किया।

इन्होंने किया रक्तदान

रक्तदान में डॉ. पंकज धाकड़ के साथ परिवार के सुदर्शन, विनोद, संगीता बाई, पवन, रवि, पूजा, राहुल एवं लीलाबाई समेत 9 परिवारजनों एवं एक ओर आयोजक परिवार के कन्हैया लाल सोमत्रा , राजेश, कुणाल, कन्हैयालाल आटोलिया , गायत्री, सरिता, दिव्यांग ललिता अटोलिया उनकी सुपुत्री सुभद्रा बहन 8  सदस्यो ने एक साथ रक्तदान किया। 3 घंटे में रक्तदान की 6 टेबल पर बिना रुके ऊर्जा से भरे नवयुवक, मातृशक्ति का यह रक्तदान का दृश्य देखते ही बनता था।

सभी रक्तदाताओं को किया सम्मानित

स्मृति चिह्न देते हुए

सभी रक्तदाताओं को मानव सेवा समिति की ओर से श्री मुरलीवाला, श्री काकानी, डॉक्टर राजीव दशोत्तर, कांतिलाल वशिष्ठ, महावीर जैन, रविंद्र बक्शी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

प्रत्येक मानव को करना चाहिए रक्तदान का पुनीत कार्य

विचार व्यक्त करते हुए संत श्री नागर

प्रत्येक मानव को रक्तदान का पुनीत कार्य करना चाहिए। मैंने भी आज छठवीं बार रक्तदान किया। मानवता की सेवा के लिए यह सबसे अच्छा पुण्य कार्य है।

डॉक्टर मिथिलेश नागर, राष्ट्रीय संत

109 यूनिट रक्तदान भगवान की माला के जपने से भी अधिक देगा पुण्य

सर्वप्रथम गुरु एवं उनके 108 अनन्य भक्तों ने मिलकर कुल 109 यूनिट रक्तदान किया  जो भगवान के स्मरण की एक माला जपने से कई ज्यादा पुण्य देगी। यह दान पीड़ित मानवता के लिए अनुकरणीय है|आपके यह दान से विशेषकर थैलेसीमिया, सिकल सेल के नन्हे बच्चों को जीवनदान मिलता है। इसी प्रकार नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के बारे में भी विस्तृत जानकारी ग्राम वासियों को दी।

गोविंद काकानी, पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी

रक्तदान शिविर में युवाओं का जोश देता है प्रेरणा

सरसी में लगातार छठवीं बार लगाए गए रक्तदान शिविर में युवाओं का जोश रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के शिविर सरसी में नौ दिवसीय राम कथा के साथ लगाया जाने का सराहनीय कार्य है।

मोहनलाल मुरलीवाला, अध्यक्ष, मानव सेवा समिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *