ब्याज खोर की शिकायत : कितने रुपए और बाकी, यह पूछा तो धमकी दी, चेक जमा करवाकर जेल भिजवा दूंगा

⚫ 2 महिलाओं ने की ब्याजखोर की शिकायत कलेक्टर को

⚫ एटीएम कार्ड भी करवा लिया जमा ब्याजखोर ने

⚫ अनियमितता की शंका पर प्रकरण सौंपा गया पुलिस को

हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। बेटे की शादी के लिए ब्याज से रुपए उधार लिए और चुकाते भी रहे, मगर जब पूछा कि अब कितना बाकी है। इस पर ब्याजखोर ने धमकी देते हुए कहा कि चेक जमा करवा कर जेल भिजवा दूंगा। हमारी आर्थिक स्थिति खराब है। इस परिस्थिति से हमें बाहर निकाले। अनियमितता की शंका पर प्रकरण पुलिस को सौंपा है।

कलेक्टर को ब्याज खोर की जानकारी देते हुए महिलाएं

ब्याज खोर से परेशान दो महिलाओं ने ऐसी शिकायत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को की। कलेक्टर को शहर की दो महिलाओं सुनीता पति दिलीप एवं सपना पति सुदेश ने बताया कि उसने बेटे की शादी में ठाकुरदास सतवानी से ढाई लाख रुपए लिए। इसके बदले चेक और एटीएम कार्ड गिरवी रखे। डेढ प्रतिशत ब्याज पर प्रति महीने का 3750 रुपए आता है। लेकिन वह हमारे एटीएम से 10 हजार रुपए हर महीने निकालता था। जिसका 3750 ब्याज और 6250 मूल में कटता था।

हमें दी धमकी दी जेल भिजवाने की

इसी प्रकार सपना ने आवेदन दिया कि उसने बेटे की शादी में ठाकुरदास सतवानी से 3 लाख 40 हजार रुपए लिए। हमारे 6 एटीएम कार्ड गिरवी रखकर डेढ प्रतिशत ब्याज पर। जिसका ब्याज महीने का 5100 आता है लेकिन वह हमारे एटीएम से 15 हजार रुपए हर महीने निकालता था, जिसका 5100 ब्याज और 9900 रुपए मूल में कटा।

कोरोना काल में भी राशि की हुई वसूली

दोनों महिलाओं ने बताया कि कोरोना कॉल तक में उसने हमसे रुपए लिए। हमने उससे पूछा कि हमारे कितने रुपए उतरे, कितने बाकी हैं तो वह कहता हैं अभी बहुत पैसा बाकी है। अभी मूल रुपया नहीं उतरा है और ज्यादा सवाल-जवाब करोगे तो तुम्हारा चेक लगाकर जेल भिजवा दूंगा।

अनियमितता की शंका पर पुलिस को सौंपा प्रकरण

महिलाओं के आवेदन पर कलेक्टर ने ठाकुरदास सतवानी को बुलवाया। दोनों पक्षों की बात सुनी और अनियमितता की शंका होने पर प्रकरण जांच के लिए पुलिस को सुपुर्द किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *