कृतिका का कमाल : एमएससी गणित में पाया मेरिट में स्थान, जीते तीन गोल्ड मेडल
⚫ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य अतिथियों ने उज्जैन में हुए समारोह में तीन मेडल से नवाजा
हरमुद्दा
रतलाम, 23 मार्च। शहर की एक बेटी ने अपनी पढ़ाई का ऐसा लोहा मनवाया कि एक साथ तीन गोल्ड मेडल जीत लिए। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य अतिथियों ने उज्जैन में हुए समारोह में तीन मेडल से नवाजा गया। परिवार, शिक्षकगण और सहपाठी उसकी बधाई देते नहीं थक रहे।
शिक्षा के क्षेत्र में रतलाम और परिवार का नाम गौरवान्वित करने वाली बेटी कृति करंदीकर हैं। रेलवे में लोको पायलट अनंत एवं गृहिणी भावना करंदीकर की बेटी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम की की छात्रा हैं। कृतिका ने एमएससी गणित की विक्रम विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए मेरिट में स्थान प्राप्त हुआ। इसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल के लिए चुनाव गया।
इनमें भी मिला मेडल
इसके अलावा कृतिका को एमएससी की परीक्षा में ‘विज्ञान संकाय’ में विश्वविद्यालय की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए युधिष्ठिर भार्गव गोल्ड मेडल तथा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए श्री वराह मिहिर स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है।
इन्हें दिया उपलब्धि का श्रेय
कृतिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षक डॉ. यशवंत कुमार मिश्रा, डॉ. संजय वाते, गणित विभाग के प्रमुख डॉ पी. सी. पाटीदार, प्रोफेसर डॉ. भावना देशपांडे, प्रोफेसर वासुदेव वारंगे, डॉ. अमरीश हांडा, प्रो. अनिल गुप्ता, मनोज टांक, बरजंग माली और पवन माली को दिया है। कृतिका के अनुसार माता-पिता और गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन, परिवार जन और सहपाठियों से मिले सहयोग के चलते ही यह संभव हो सका है। शिक्षा गृहण करने के साथ ही गृह और सामाजिक कार्यों में रुचि रखने तथा विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास संभव है।