होटल में आग : थ्री स्टार होटल में लगी आग, जान बचाने के लिए यात्रियों ने लगाई जान की बाजी
⚫ दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू, पानी की कमी आई नजर
⚫ लोगों को बचाने में करना पड़ी काफी मशक्कत
⚫ कुछ लोग चादर के सहारे खिड़की के रास्ते नीचे लटकते आए नजर
हरमुद्दा
इंदौर, 29 मार्च। इंदौर के पास राऊ में तीन स्टार पपाया होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। होटल में ठहरे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया लोगों ने जान बचाने के लिए जान की बाजी लगाई। पानी की कमी के बावजूद दमकल विभाग में आग पर काबू पा लिया है।
इंदौर के राऊ के पपाया ट्री होटल में बुधवार सुुबह आग लग गई। आग होटल की उपरी मंजिल पर लगी। उस वक्त होटल के 25 से ज्यादा कमरों में लोग रुके हुुए थे। आग लगने से कमरों में धुआं भर गया और होटल में अफरा तफरी मच गई। बहु मंजिला होटल में फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से भी निकाला गया। कुछ लोग तो रूम में रखी चादरों को बांध कर पांचवी मंजिल से नीचे उतरने की कोशिश करते नजर आए। इसके अलावा ऊंची सीढ़ियां लगाकर भी गैलरी से लोगों को होटल की उपरी मंजिल से निकाल कर जान बचाई गई। मौके पर फायर बिग्रेड की दमकलें भी पहुंची, लेकिन पानी की कमी के कारण आग बुझाने में परेशानी आई। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने पहले होटल में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।
नहीं जा सके छत पर
होटल की छत को भी लोहे के शेड लगाकर पैक कर दिया गया था, इस कारण लोग छत पर भी नहीं जा सके। पहली से तीसरी मंजिल तक काफी धुआं भर गया था। इस कारण कमरों में फंसे लोग नीचे भी नहीं आ पा रहे थे।