विकास की ओर : उद्योगपतियों को मिला अनुदान, चेहरे पर छाई मुस्कान, आसान होगा प्रगति का सोपान, श्रेय के पात्र हैं मुख्यमंत्री चौहान

⚫ जिले की 44 उद्योग इकाइयों को मिले लगभग 3 करोड़ रुपए

⚫ आइसक्रीम उत्पादक को मिला 9 लाख का अनुदान

100 करोड रुपए टर्नओवर की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी  का निर्माण करना उद्देश्य

हरमुद्दा
भोपाल/ रतलाम, 29 मार्च। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर उद्योगपतियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुदान दिया। इससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई है उद्योगपतियों का मानना है प्रगति की राह आसान हो जाएगी सफलता के सोपान चढ़ते जाएंगे। अनुदान के रूप हमें संजीवनी मिली है। प्रदेश के मुखिया धन्यवाद और आभार के पात्र हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों की भावनाओं को समझा और उनके विकास में सहभागी बने। विसी के माध्यम से चर्चा करना ऐसा लगा मानो घर के लोगों से ही बात हो रही हो।

कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े के साथ जिले के उद्योगपति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार को  प्रदेश के उद्यमियों से वीसी के माध्यम से चर्चा की गई। सिंगल क्लिक से सूक्ष्म लघु मध्यम इकाइयों को अनुदान राशि जारी की गई। इस दौरान रतलाम जिले की 44 उद्योग इकाइयों को लगभग 3 करोड़ रुपए अनुदान राशि का लाभ मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में हुई विसी में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा तथा रतलाम जिले के उद्योगपति उपस्थित रहे।

आइसक्रीम निर्माता लालन को मिला अब तक 42 लाख रुपए अनुदान

आइसक्रीम निर्माता नूतन लालन

इनमें करमदी औद्योगिक क्लस्टर स्थित नूतन कुमार लालन की मोहन फूड इकाई भी सम्मिलित है। मोहन फूड को मुख्यमंत्री द्वारा 9 लाख रुपए अनुदान लाभ प्रदान किया गया। प्रसन्न चित्त उद्यमी श्री लालन ने बताया कि शासन की एमएसएमई निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत उन्होंने आइसक्रीम उत्पादक इकाई स्थापित की है, जिसके लिए निवेश प्रोत्साहन योजना से डेढ़ करोड़ रुपए का ऋण प्राप्त हुआ है, उन्हें कुल 56 लाख 20 हजार राशि का अनुदान लाभ शासन की योजना के तहत मिलेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा 9 लाख रुपए अनुदान राशि श्री लालन के बैंक खाते में अंतरित की गई  शासन द्वारा समय-समय पर दिए गए अनुदान लाभ को मिलाकर श्री लालन की इकाई अब तक कुल 42 लाख रुपए अनुदान लाभ प्राप्त कर चुकी है। श्री लालन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की योजना और अनुदान लाभ के कारण ही वह सफल उद्योग इकाई स्थापित कर सके हैं। लालन ड्रीम आइसक्रीम के नाम से आइसक्रीम उत्पादन करते हैं।

सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री और विधायक को

एक सफल उद्यमी के रूप में स्थापित हो रहे श्री लालन अपनी सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा स्थानीय विधायक चैतन्य कश्यप को देते हैं। इनका कहना है कि मुख्यमंत्री चौहान की सकारात्मक उद्योग फ्रेंडली नीति एवं योजनाओं से औद्योगिक इकाइयों तथा उनके जैसे उद्यमियों को बड़ी मदद मिली है। जिससे औद्योगिक इकाइयों की सफल स्थापना के साथ साथ लोगों को रोजगार मिल रहा है। वही विधायक श्री काश्यप द्वारा रतलाम में औद्योगिक वातावरण निर्माण, उद्योग इकाइयों की स्थापना तथा उद्योगों के  माध्यम से अधिकाधिक लोगों को रोजगार देने के लिए सशक्त पहल की  जा रही है  जिसका सकारात्मक प्रतिफल नजर आ रहा है।

आइसक्रीम बनाने की प्रोसेस

श्री लालन अपनी आइसक्रीम उत्पादन इकाई से लगभग 20 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहे हैं अप्रत्यक्ष रूप से उनकी आइसक्रीम इकाई से लगभग 100 लोगों को रोजगार मिल रहा है श्री नूतन लालन पूर्व से डेयरी व्यवसाई हैं। अब आइसक्रीम उत्पादन कर रहे हैं रतलाम के आसपास के 80 किलोमीटर के दायरे में उनकी आइसक्रीम विक्रय हो रही है। उनकी भविष्य की योजना आगामी समय में 100 करोड रुपए टर्नओवर की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी  का निर्माण करना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *