एक और झटका : मध्यप्रदेश में आठवीं के विद्यार्थियों को फिर से देना होगी संस्कृत विषय की परीक्षा, राज्य शिक्षा केंद्र ने छात्र हित के मद्देनजर कर दी निरस्त

⚫ सामान्य हिंदी/उर्दू / पंजाबी/उड़िया/ मराठी एवं सीडब्ल्यूएसएन मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए चित्रकला विषय की परीक्षा है मान्य

हरमुद्दा
भोपाल, 2 अप्रैल। राज्य शिक्षा केंद्र में रविवार शाम को कक्षा आठवीं के लाखों विद्यार्थियों को एक और झटका देने वाला फरमान जारी किया है। 1 अप्रैल को आयोजित की गई कक्षा आठवीं की संस्कृत विषय की परीक्षा को गोपनीयता के मद्देनजर राज्य शिक्षा केंद्र में निरस्त कर दिया है। यह परीक्षा विद्यार्थियों को पुनः देना होगी लेकिन परीक्षा कब होगी, अभी इसकी तारीख तय नहीं की गई है।

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र क्रमांक 6173 के तहत महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसमें स्पष्ट कहा है कि 1 अप्रैल को प्रदेश में हुई संस्कृत विषय की परीक्षा को गोपनीयता के चलते निरस्त कर दिया गया है यह परीक्षा विद्यार्थियों को पुनः देनी होगी।

इन विषय की परीक्षा रहेगी मान्य

तृतीय भाषा के रूप में जिन विद्यार्थियों ने अन्य विकल्प के तहत सामान्य हिंदी/उर्दू / पंजाबी/उड़िया/ मराठी एवं सीडब्ल्यूएसएन मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए चित्रकला विषय का चयन करने वालों के लिए 1 अप्रैल को आयोजित की गई परीक्षा मान्य होगी।

छात्र हित के मद्देनजर परीक्षा हुई निरस्त

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक ने कहा कि छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए उक्त परीक्षा को निरस्त किया जाता है। कक्षा 8 में तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत भाषा का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन पुन: किया जाएगा। अभी इसकी तारीख तय नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *