राज्य शिक्षा केंद्र का फरमान : सोमवार को होने वाली कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा स्‍थगित

⚫ कक्षा पांचवी और आठवीं के विद्यार्थियों के लिए था गणित विषय का प्रश्न पत्र

⚫ दिव्यांग विद्यार्थी के लिए संगीत विषय का प्रश्न पत्र

⚫ स्‍थगित परीक्षा कब होगी, अभी तय नहीं

हरमुद्दा
भोपाल, 2 अप्रैल। मध्य प्रदेश में बोर्ड पैटर्न पर ली जा रही कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा के तहत सोमवार 3 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को स्‍थगित कर दिया गया है। सोमवार को कक्षा पांचवी और आठवीं दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए गणित का प्रश्न पत्र था, वही दिव्यांगजन विद्यार्थी के लिए संगीत विषय का प्रश्न पत्र था, जो कि राज्य शिक्षा केंद्र में किन्ही कारण वश स्‍थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा कब ली जाएगी, अभी तय नहीं किया गया है। 

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि कक्षा पांचवी और आठवीं की 3 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित की गई है।

महावीर जयंती के चलते राज्य शिक्षा केंद्र ने लिया फैसला

राज्‍य शासन द्वारा 03 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश घोषित करने की वजह से ये परीक्षाएं स्‍थगित की गई हैं। जबकि पुरवा में जबकि पूर्व में 4 अप्रैल को महा जयंती का अवकाश घोषित किया गया था जिसे बाद में 3 अप्रैल में तब्दील किया गया। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि इन परीक्षाओं की आगामी तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

आदेश में बताया गया है अपरिहार्य कारण

गौरतलब है कि इस वर्ष प्रदेश में कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी समय सारणी अनुसार कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संगीत विषय की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा सोमवार 3 अप्रैल 2023 को नियत थी, जिसे अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *