साहित्य सरोकार : ‘कविता में स्त्री स्वर’ आयोजन 9 अप्रैल को
⚫ जनवादी लेखक संघ के बैनर तले आयोजन
⚫ महिला रचनाकार करेंगी रचना पाठ
हरमुद्दा
रतलाम, 5 अप्रैल। रचनात्मकता में महिलाओं की भूमिका और उनकी सक्रिय भागीदारी को दृष्टिगत रखते हुए जनवादी लेखक संघ रतलाम द्वारा आगामी 9 अप्रैल को ‘कविता में स्त्री स्वर’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह राठौर एवं सचिव सिद्दीक़ रतलामी ने बताया कि ‘कविता में स्त्री स्वर’ आयोजन में महिला रचनाकारों द्वारा अपनी कविता का पाठ किया जाएगा । यह कार्यक्रम 9 अप्रैल को प्रातः 11 बजे महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय, कोठारी वास, रतलाम पर होगा।
महिला रचनाकार रखेगी अपनी बात
उन्होंने बताया कि रतलाम शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में निरंतर सृजन कर रही महिला रचनाकार इस आयोजन में उपस्थित होकर अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगी। यह कार्यक्रम पूरी तरह महिलाओं पर केंद्रित होगा और महिला रचनाकार इसमें वर्तमान समय में लिखी जा रही रचनाओं की प्रासंगिकता और काव्य लेखन में स्त्री की भूमिका पर विस्तार से अपनी बात रखेंगीं। उन्होंने महिला रचनाकारों से आग्रह किया है कि वे इस आयोजन में उपस्थित रहकर अपनी कविताओं के माध्यम से कविता में स्त्री की भूमिका को रेखांकित करे।