कोरोना कर रहा सावधान : लगाओ मास्क, करो नियमों का पालन, 24 घंटे में 4435 कोरोना के नए मरीज

⚫ बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच सरकार भी अलर्ट मोड पर

⚫ अस्पतालों में लिया जा रहा तैयारियों का जायजा

⚫ 23000 से अधिक का चल रहा है इलाज

हरमुद्दा
बुधवार 5 अप्रैल। देश में कोरोना का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।  सावधान रहेंगे। नियमों का पालन करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी अपनाएं। बीते 24 घंटों में देश में 4435 कोरोना के मरीज बढ़ गए हैं। जबकि मंगलवार को 3500 से अधिक संक्रमित आए थे। इस लिहाज से 35 सौ का आंकड़ा पार करते हुए बीते 24 घंटों में 4435 कोरोना के मरीज बढ़ गए। तकरीबन 900 संक्रमित की संख्या और बढ़ गई। इस वक्त देश भर में 23000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव का उपचार चल रहा है।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार पार हो गई है। अभी 23,091 मरीजों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है।

अस्पतालों में तैयारियों का जायजा

अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।

मंगलवार को मिले थे 3500 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले मंगलवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3641 नए केस मिले थे। महामारी से 11 और लोगों की मौत हो गई थी। तब केरल में पांच, महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली, कर्नाटक व राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से जान गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *