36 जिंदगी नींद की मौत सोई, तब जागी सरकार : अब कुए, बावड़ी बोरवेल की होगी खाता खतौली, जाचेंगे हाल और हालात, फिर होगी कार्रवाई

⚫ एक महीने में प्रदेशभर के कुएं बावड़ी की संख्या का मिलेगा आंकड़ा

⚫ प्रदेश के सभी कलेक्टर को दिए निर्देश कार्रवाई के लिए

⚫ पालन नहीं किए जाने पर होगी आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक कारवाई

हरमुद्दा
भोपाल, 5 अप्रैल। श्री राम प्राकट्य उत्सव के दिन इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी हादसे में 36 बच्चे, बूढ़े और जवान मौत की नींद सोए हैं, तो प्रदेश सरकार जागी है। अब एक महीने में प्रदेशभर के कुए, बावड़ियों और बोरवेल का सर्वे करवाया जाएगा। तब जाकर पता चलेगा कि प्रदेश में कितने कुए, बावड़ी और बोरवेल है। और सब की कैसी स्थिति है। हाल और हालात की जांच होगी, फिर कार्रवाई की जाएगी।

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने जिलों के कलेक्टर्स को नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में बिना केसिंग के खुले बोरवेल तथा ऐसे कुए-बावड़ियों, जिन्हें गर्डर-फर्शी, सीमेंट-कॉन्क्रीट से बंद किया गया हो, का 30 दिन में सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बावड़ी दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रदेश में कई बच्चे बोरवेल में गिर कर अपनी जान गवा चुके हैं, तब प्रदेश सरकार नहीं जागी।

संरचनाओं को पूरी तरह पाटने की कार्रवाई करने

एसीएस डॉ. राजौरा ने आपदा प्रबंधन की आकस्मिक परिस्थितियों के निर्मित होने एवं उससे होने वाली जनहानि से बचाव के लिये खुले बोरवेल अथवा कुँए, बावड़ियों को सूचीबद्ध करने और ऐसी संरचनाओं को पूरी तरह पाटने की कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं।

हटाए जाएंगे अवैध निर्माण

निर्धारित 30 दिन की समयावधि में सर्वे कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत को संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) को लिखित में सूचना देगी। एसडीएम इस प्रकार के खुले बोरवेल और बावड़ियों से अवैध निर्माण को विधिवत हटा कर पाटने की कार्रवाई नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों से सुनिश्चित कराएँगे। इस कार्य में होने वाले व्यय की संपूर्ण राशि भू-स्वामी से वसूल की जाएगी। पालन नहीं किये जाने पर नियामानुसार आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक कारवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *