धर्म संस्कृति : 150 स्थानों पर एक साथ हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
⚫ निकला भगवा चल समारोह
⚫ श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मण्डल परिवार के बैनर तले आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 6 अप्रैल। श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मण्डल के बैनर तले हनुमान जयंती के पावन पर्व पर गुरुवार को शहर में एक साथ 150 स्थानों पर भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात भगवा चल समारोह निकाला गया जिसमें काफी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।
श्री मंगलनाथ महाकाल मंडल परिवार के अतुल जैन में हरमुद्दा को बताया कि श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मण्डल परिवार द्वारा रतलाम के 150 से भी अधिक स्थानों पर प्रातः 8 बजे एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
निकला भगवा चल समारोह
राजीवगांधी सिविक सेंटर पर हजारों समाज जन एकत्रित हो कर भगवा चल समारोह में सम्मिलित हुए। यह चल समारोह नगर के सैलाना रोड स्थित राम मंदिर पर पहुँचा जिसके पश्चात सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती के साथ समापन किया गया।
इनका रहा सहयोग
हनुमान जयंती उत्सव पर धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त सामाजिक संगठनों, हिन्दू संगठनों का सहयोग रहा। नगर के हर क्षेत्र से सनातनी बंधु उपस्थित हुए।
83 मंगलवार से चल रहा है आयोजन हनुमान चालीसा के पाठ का
श्री जैन ने बताया कि मण्डल द्वारा प्रति मंगलवार मंदिर बदल कर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है। जिसमे सैंकड़ो युवा एकत्रित होते है। 83 मंगलवार से यह क्रम निरंतर जारी है। यही उद्देश्य रहा कि प्रत्येक हिन्दू कम से कम सप्ताह में एक बार अवश्य मिले। हनुमान चालीसा पाठ इसका बड़ा माध्यम सिद्ध हुआ।