मुख्यमंत्री आज शहर में : घर से निकलने के पहले देख लीजिए कौन सा मार्ग यातायात के लिए है और कौन सा बंद, करीब 4 घंटे रहेंगे मुख्यमंत्री शहर में
⚫ मुख्यमंत्री के आयोजन में शामिल होने वालों के लिए यातायात का मार्ग तय
⚫ वाहनों की पार्किंग के लिए की गई है अलग-अलग अवस्थाएं
⚫ निजी दो और चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए की गई है अलग-अलग अवस्थाएं
⚫ बसों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था
हरमुद्दा
रतलाम, 8 अप्रैल। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अनेक कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे। लाड़ली बहनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। लगभग 4 घंटे से अधिक समय तक वे शहर में रुकेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर यातायात विभाग ने आमजन की सुविधा के लिए यातायात मार्ग तय किया है, ताकि मुख्यमंत्री के आवागम मार्ग में बाधा नहीं आए। इसके साथ ही पार्किंग के स्थल भी तय कर दिए गए हैं। निजी दो और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था अलग है वही बसों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तकरीबन 12:30 बजे बंजली हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से आएंगे। लाड़ली बहनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में शामिल होने के लिए जिले भर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था तय की गई है, वही उनका आवागमन का मार्ग भी तय कर दिया गया है, ताकि उन्हें दिक्कत ना हो।
करीब एक लाख महिलाएं पहुंचेगी सम्मेलन में
प्रस्तावित कार्यक्रम में काफी संख्या में भीड़ आने की सम्भावना पर रतलाम शहर की आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लान तैयार किया गया।
यातायात के लिए परिवर्तित मार्ग
⚫ ग्राम धामनोद की ओर से कार्यक्रम में आने वाली बसे भारी वाहन वाहन बंजली से सेजावता फण्टा, प्रताप नगर पुलिया फव्वारा चौक, दिलबहार होते हुए कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
⚫ वन विभाग नाका से डोंगरे नगर, 80 फीट रोड, राम मंदिर की तरफ आने वाले हैवी वाहन अभी से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। जो बाजना बस स्टेण्ड, त्रिपोलिया गेट की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
⚫ वन विभाग नाका से डोंगरे नगर, 80 फीट रोड, राम मंदिर की तरफ आने वाले दो पहिया, हल्के चार पहिया वाहन कलीमी कालोनी, जैन स्कूल के पीछे होते हुए गौशाला रोड का उपयोग करेंगे।
⚫ पोलोग्राउण्ड पर सभा के दौरान सैलाना बस स्टेण्ड से दो बत्ती की तरफ आने वाले दो पहिया, हल्के चार पहिया वाहन शहर सराय, लोकेंद्र टाकिज रोड का उपयोग करेंगे।
⚫ संपूर्ण डायवर्जन प्लान में एम्बुलेंस एवं इमरजेन्सी सेवाएं चालू रहेगी
पार्किंग व्यवस्था
⚫ प्रस्तावित कार्यक्रम में बीआईपी चार पहिया वाहनों के लिए पोलो ग्राउंड व श्री कालिका माता मंदिर परिसर में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
⚫ सेजावता सालाखेड़ी की ओर से कार्यक्रम में आने वाली बनता के दो पहिया व मध्यम चार पहिया वाहनों के लिए रेलवे गोडाउन के पार्किंग व्यवस्था रहेगी
⚫ सैलाना, जावरा, पिपलौदा, नामली की ओर से कार्यक्रम में आने वाली जनता की बसों के लिए सैलाना बस स्टेण्ड पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
⚫सैलाना जावरा, पिपलोदा, नामली की ओर से कार्यक्रम में आने वाली जनता के दो पहिया व मध्यम चार पहिया वाहनों के लिए सिविक सेन्टर में पार्किंग व्यवस्था रहेगा।
⚫ पेटलावद, झाबुआ, बाजना, शिवगढ़ तरफ से आने वाली जनता की बसों के लिए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय मैदान पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
⚫ पेटलावद, रावटी, झाबुआ, बाजाना, शिवगढ तरफ से आने वाली जनता के दो पहिया व मध्यम चार पहिया वाहनों के लिए गोल्ड पार्क नगर निगम के सामने पार्किंग व्यवस्था रहेगी।