वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे धर्म संस्कृति : 600 किलोमीटर का उग्र पैदल विहार कर प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनिजी का होगा रतलाम आगमन -

धर्म संस्कृति : 600 किलोमीटर का उग्र पैदल विहार कर प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनिजी का होगा रतलाम आगमन

⚫ 14 अप्रैल को मनेगी सौभाग्यमलजी मसा की मासिक पुण्यतिथि

⚫ अक्षय तृतीया के वर्षीतप पारणे का होगा आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम,11 अप्रैल। मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता पूज्य गुरुदेव श्री सौभाग्यमलजी मसा  के सुशिष्य श्रमण संघीय प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री प्रकाश मुनिजी मसा रतलाम श्री संघ की भावभरी विनती स्वीकार कर 600 किलोमीटर का उग्र पैदल विहार कर रतलाम आ रहे है। आयोजन के तहत 14 अप्रैल को श्री सौभाग्यमलजी जी महाराज साहब की मासिक पुण्य तिथि मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया पर वर्षी तप पारणे का आयोजन होगा


अक्षय तृतीया के वर्षीतप पारणे की श्री संघ की विंनंति को ध्यान में रखते हुए प्रवर्तकश्री महावीर भवन इंदौर का ऐतिहासिक चातुर्मास पूर्ण कर नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित श्रमण संघीय युवाचार्य श्री महेंद्र ऋषि जी मसा के सानिध्य में हुए दीक्षा महोत्सव में शामिल होकर पुनः रतलाम पधार रहे है । प्रवर्तकश्री के सानिध्य में 14 अप्रैल को सौभाग्यमलजी मसा की मासिक पुण्यतिथि मनाई जाएगी।

विभिन्न स्थानों से आएंगे धर्मालुजन

इस मौके पर श्री सौभाग्य तीर्थ सागोद रोड पर प्रातः 8 से 9 बजे तक सामूहिक जाप का आयोजन होगा। उसके बाद 9.30 बजे  प्रवर्तकश्री का भव्य मंगल प्रवेश लक्कड़ पीठा चांदनी चौक बजाज खाना होते हुए नोलाई पूरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल स्थानक पर होगा। प्रवेश में स्थानीय एवं खाचरोद, बदनावर ,नागदा , इंदौर ,नासिक , उज्जैन ,इंदौर आदि जगहों से बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहेंगे।

इनका रहेगा सान्निध्य

यह जानकारी देते हुए सौम्य चत्तर एवं सौरभ मूणत ने बताया कि समारोह में अभिग्रहधारी पूज्य श्री राजेश मुनिजी मसा भी अमृतसर पंजाब का चातुर्मास पूर्ण कर रतलाम पधार रहे है | इस अवसर पर मालव भूषण श्री महेन्द्रमुनिजी मसा,पूज्य श्री दर्शन मुनिजी मसा, पूज्य श्री राजेन्द्र मुनिजी मसा, पूज्य श्री अभिनंदन मुनि जी मसा एवं महासती श्री रमणीक कुँवर जी मसा, पूज्या श्री चंदनबाला जी मसा,पूज्या श्री कल्पना जी मसा,पूज्या श्री चंदना जी मसा, पूज्या श्री लाभोदया जी मसा, पूज्या श्री जिज्ञासा जी मसा आदि का सानिध्य भी संघ को प्राप्त होगा।

आयोजन में शामिल होने का आह्वान

श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट ,श्री धर्मदास जैन श्री संघ श्री सौभाग्य तीर्थ ट्रस्ट, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल ,श्री सौभाग्य अणु भक्त मंडल, श्री सौभाग्य प्रकाश युवक मंडल ,महिला मंडल, बहु मंडल एवं बालिका मंडल ने समाजजनों से इस दौरान अधिक से अधिक उपस्थित रहने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *