कलेक्टर की कार्रवाई : कार्य पूर्ण नहीं करने पर दो ठेकेदार दो ठेकेदार के विरुद्ध एफ आई आर, कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई, एक ठेकेदार पर पेनल्टी

पाइप लाइन जलाने वालों के विरुद्ध भी एफ आई आर के निर्देश

कार्य में रोड़ा अटका ने वालों के विरुद्ध भी करें एफ आई आर

हरमुद्दा
रतलाम, 17 अप्रैल। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के तीखे तेवर के चलते सोमवार को कार्य समय पर पूर्ण नहीं करने पर दो ठेकेदार के विरुद्ध जहां एफ आई आर करने के निर्देश दिए वहीं एक ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई गई। मैकेनिकल विंग के कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा समीक्षा के दौरान पाया गया कि मैसर्स इंफ्रास्ट्रक्चर दलोदा तथा नानक इंफ्रा गुजरात द्वारा बार-बार संपर्क करने पर भी कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने उक्त दोनों ठेकेदारों के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जानकारी मिलने पर कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के गोपालपुरा पंचायत में कतिपय व्यक्तियों द्वारा पाइप लाइन जलाने का प्रयास किया गया। कलेक्टर ने उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

धराड़ तथा कुआंझागर में कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समीक्षा में विभाग को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम धराड़ एवं कुआंझागर तथा पिपलोदा के रानी गांव में नल जल योजनाओं का क्रियान्वयन कार्य रुका पड़ा है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विभाग ने जिन स्थानों पर डीपीआर बनाई है उन्हीं स्थानों पर कार्य तत्काल शुरू कर दिया जाए यदि कोई काम में बाधा डालता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर करवाई जाएगी।

मैकेनिकल विंग के कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिकल विंग के कार्यपालन यंत्री उज्जैन श्री कनेल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भिजवाने के निर्देश दिए। समीक्षा में पाया गया कि श्री कनेल द्वारा कार्य नही करने वाले संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है।

ठेकेदार पर पेनल्टी

समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा ठेकेदार अनिल पोरवाल के विरुद्ध जिले के सुखेड़ा में कार्य में देरी करने पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सुखेड़ा नल जल योजना का कोई भी भुगतान कार्य पूर्ण होने तक नहीं करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा आगामी 15 मई तक सुखेड़ा का कार्य पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए। कलेक्टर द्वारा ठेकेदार को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन ग्रामों में रीस्टोरेशन की शिकायतें आ रही हैं तत्काल कार्य कर दिया जाए। ग्रामीणों की शिकायतें दूर की जाए, इस प्रकार की शिकायत अमलेटा में पाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *