फिरोजपुर मंडल में ब्लॉक: गाड़ियां निरस्त, मार्ग परिवर्तित, शॉर्ट टर्मिनेट
हरमुद्दा
रतलाम, 26 जून। उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल में 29 जून को 20 घंटे का मेगा ब्लॉक लेने के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त, शार्ट टर्मिनेट व मार्ग परिवर्तित किया गया है।
निरस्त रहने वाली गाड़ियां
28 जून को डॉ अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस एवं 29 जून को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा- डॉ अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
28 जून को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस एवं 29 जून को श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा- बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
परिवर्तिन मार्ग से चलेगी गाड़ियां
28 जून को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12925 बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जालंधर कैंट-नोकदर जं.-लुधियाना-सनाह्वल-चंडीगढ़-अंबाला होकर जाएगी।
29 जून को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तिन मार्ग वाया लुधियाना-नोकदर जं.-जालंधर कैंट होकर जाएगी।
शॉर्ट टर्मिनेशन वाली गाड़ियां
28 जून को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19325 इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस लुधियान स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लुधियाना से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी।
29 जून को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस लुधियाना स्टेशन से ही चलेगी तथा अमृतसर से लुधियाना के मध्य निरस्त रहेगी।