सांसद डामोर ने संसद में उठाया रतलाम पुलिस द्वारा भाजपाइयों को मारने का मुद्दा, सरकार भंग करने की मांग की
हरमुद्दा
रतलाम, 26 जून। रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के सांसद जीएस डामोर ने मध्यप्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा संसद में उठाते हुए मध्यप्रदेश सरकार को भंग करने तक की मांग की है।
बुधवार को संसद में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सांसद श्री डामोर ने बताया कि दिसंबर 2018 से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। निरंकुश सरकार के राज में भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा अकारण थाने में पीटा जा रहा है। चार बार ऐसा हो चुका है। दो दिन पहले भी चार कार्यकर्ताओं की रतलाम औद्योगिक पुलिस थाने में बेरहमी से पिटाई की गई, पिटाई से घायल कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय में भर्ती है।
सांसद श्री डामोर ने बताया कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, उसे ठीक किया जाए। मध्यप्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रही है तो सरकार का भंग किया जाए।