सामाजिक सरोकार : वडोदरा और हरिद्वार के बीच चलेगी सुपरफास्ट ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन, 7 मई को होगी शुरुआत

यात्रियों की मांग और सुविधा की दृष्टि से लिया निर्णय

हरमुद्दा
रतलाम, 26 अप्रैल। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए रतलाम मंडल के दाहोद व रतलाम स्टोपेज के साथ वडोदरा और हरिद्वार के बीच विशेष किराए पर ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने हरमुद्दा को बताया कि ट्रेन संख्‍या 09129/09130 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट विकली स्पेशल (16 फेरे)
चलेगी।

6 मई से होगी शुरुआत

ट्रेन संख्या 09129 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट विकली स्पेशल 06 मई से 24 जून, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

वापसी में 7 मई को चलेगी हरिद्वार से

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09130 हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट विकली स्पेशल 07 मई से 25 जून, 2023 तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

दोनों दिशाओं में यहां पर रहेगा स्टॉपेज

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी व रुड़की स्टेशनों पर स्टोपेज दिया गया है। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर व सामान्‍य श्रेणी कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *