परीक्षा परिणाम : माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा के परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में होंगे घोषित

विद्यार्थी कर रहे हैं इंतजार कब आएगा परिणाम

⚫ 90 फीसद उत्तर पुस्तिकाओं का हो चुका मूल्यांकन

⚫ मूल्यांकन कर्ताओं को दिए निर्देश तेजी से कार्य करने के

हरमुद्दा
भोपाल, 29 अप्रैल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा प्रदेश में ली गई हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी के परीक्षा के परिणाम का विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं कि परिणाम कब आएगा। मूल्यांकन का 90 फीसद कार्य पूर्ण हो चुका है मूल्यांकन कर्ताओं को वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि वे मूल्यांकन कार्य में तेजी लाएं। मई के अंतिम सप्ताह में दोनों परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए विषय विशेषज्ञ

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 10वीं व 12वीं के करीब 18 लाख विद्यार्थियों की 99 लाख 73 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। अभी तक 90 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य हो चुका है। अब मूल्यांकन के लिए सात दिन का समय शेष है। ऐसे में शिक्षकों को तेजी से मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों के काफी फोन आ रहे हैं। विद्यार्थी डरे हुए हैं कि परिणाम का क्या होगा? कब घोषित होगा। मंडल के अधिकारियों का मानना है कि 22 से 25 मई तक दोनों कक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *