अवसर : बच्चों के लिए विशेष कोडिंग समर कैंप, अवसरों के कई द्वार खोलता कोडिंग

⚫ नई और रोमांचक चीजें सीखने का अवसर

⚫ 9 से 16 साल तक के बच्चें वेब डिजाइन कोडिंग

हरमुद्दा
रतलाम,1 मई। गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है। इसके साथ कुछ नया सिखने का मौका भी आ गया है। आज समय में फर्स्ट बनने की होड़ छात्रों को सामान्य दिनों में कुछ अतिरिक्त सीखने नहीं देती। लेकिन छुट्टियां ही एक ऐसा समय होता है जब वे नई और रोमांचक चीजें सीख सकते हैं जो उन्हें दूसरों पर अतिरिक्त बढ़त प्रदान करती हैं। प्रांजल इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी द्वारा इस समर बच्चों के लिए विशेष कोडिंग समर कैंप लेकर आया है। जिसमें 9 से 16 साल तक के बच्चें वेब डिजाइन कोडिंग को सीख पाएंगे।

प्रांजल इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी की प्राचार्य अर्चना जोशी

प्रांजल इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी की प्राचार्य अर्चना जोशी ने बताया कि अतिरिक्त स्किल और टैलेंट के रूप में आजकल कई चीजें उभर कर सामने आ रही हैं। लेकिन सबसे लोकप्रिय बच्चों के लिए कोडिंग है क्योंकि यह उनके लिए अवसरों के कई द्वार खोलता है। जिसमें बच्चें वेब डेवलपमेंट के बेसिक स्किल को सीख कर कोडिंग की दुनिया से जुड पाएंगे। कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे बच्चे कोडिंग को आसानी से समझ पाएंगे। वर्तमान दुनिया में, हम सभी कंप्यूटर और फोन जैसी तकनीकों से घिरे हुए हैं और अपने दैनिक जीवन में इसका उपयोग करते हैं, और इसी तरह हमारे बच्चे भी करते हैं। इसलिए, कोडिंग से बच्चे को तकनीक के पीछे के तर्क को समझने में मदद मिलेगी।

कोर्स पंजीयन के लिए गुगल फार्म का लिंक
https://forms.gle/Nx8VEoFZU2YTErxLA उपलब्ध है।

कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 6 मई तक हो सकेगा। स्थान सीमित है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रहेगा। 25 सीट बुक होने पर प्रवेश स्वता ही बंद हो जाएगा। कोर्स की अवधि 30 दिनों की रहेगी इसमें बच्चे वेबसाइट के फंडामेंटल को समझकर वेबसाइट बनाने तक की कोडिंग को आसानी से समझ पाएंगे। कोर्स प्रांजल इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी 14, मित्र निवास रोड, यूको बैंक के पास रतलाम में संचालित होगा। कक्षाएं 2 घंटे की रहेगी। कोर्स पंजीयन के लिए गुगल फार्म https://forms.gle/Nx8VEoFZU2YTErxLA उपलब्ध है।जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9981505051 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *