पुलिस को मिली सफलता : 50 लाख की ब्राउन शुगर ले जाते हुए पकड़ा मां बेटे को पुलिस ने

रतलाम से इंदौर जा रहे थे बस में

⚫ तलाशी में मिली 505 ग्राम ब्राउन शुगर

⚫ तस्करों से पुलिस कर रही पूछताछ

हरमुद्दा
रतलाम, 3 मई। महाराष्ट्र के रहने वाले मां बेटे को ब्राउन शुगर की तस्करी करने के मामले में पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है इनके कब्जे से 505 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। ब्राउन शुगर का अंतरराष्ट्रीय मूल्य तकरीबन 50 लाख रुपए है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनका रतलाम में जिससे कनेक्शन है उसका शीघ्र खुलासा होगा।

तस्कर बेटा और मां

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्ध बहुगुणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि स्टेशन रोड पुलिस को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि जामुनी रंग का हिजाब पहने एक महिला एक लड़के के साथ बस से इन्दौर जाने वाली है और दोनो अवैध ब्राउन शुगर लेकर जाने वाले है। मुखबिर सूचना के आधार पर स्टेशन रोड पुलिस ने शाम करीब सात बजे फौव्वारा चौक से जाने वाली बस क्र.एमपी 09 एफ ए 8951 की घेराबन्दी करके उक्त महिला व उसके साथ वाले लडके को पकड़ा। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 505 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई,जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए आंकी जाती है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

मंदसौर से लाए थे ब्राउन शुगर और ले जा रहे थे महाराष्ट्र

पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम मल्लिका खातून पति खलील खान पठान 55 नि.आकोल फेल अकोला महाराष्ट्र और लड़के ने अपना नाम अफजल खान पिता खलील खान पठान 24 बताया। पूछताछ के दौरान पता चला कि तस्कर मां बेटे उक्त माल मन्दसौर से लाए थे और इन्दौर ले जा रहे थे। उक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध आकोट फैल अकोला में एनडीपीएस के प्रकरण दर्ज है, और दोनो की अपने इलाके में ब्राउन शुगर की पुड़िया बेचने की शोहरत है। रतलाम पुलिस इस मामले में अकोला पुलिस से सम्पर्क कर अधिक जानकारियां प्राप्त की जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

तस्करों को गिरफ्तार करने में स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला, उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी,उप आशीष पाल, उप निरीक्षक जीतेन्द्र चौहान सायबर सेल प्रभारी,सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक नीलेश पाठक, आरक्षक अभिषेक पाठक, आरक्षक अभिषेक जोशी, आरक्षक अर्जुन खींची, आरक्षक लोकेन्द्र सोनी, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, आरक्षक विजय थापा एवं आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *