लाड़ली उत्सव : लाड़ली बालिकाओं को करवाया भ्रमण, प्लांट का किया अवलोकन, जानी प्रक्रिया

⚫ चयनित बालिकाओं को भेजा था भ्रमण के लिए देवास

हरमुद्दा
रतलाम, 15 मई। जिले में 09 से 15 मई के मध्य लाड़ली लक्ष्मी उत्सव अंतर्गत अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। सोमवार को रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र से चयनित लाड़ली बालिकाओं को संभाग स्तरीय भ्रमण के लिए देवास भेजा गया। उज्जैन संभाग की बालिकाओं ने विभिन्न प्लांटों का भ्रमण कर प्रक्रिया को जाना।

संभाग की बालिकाएं भ्रमण के दौरान

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंह ने बताया कि दल में लाड़ली बालिका कुमारी टीना पिता नटवर सिंह कक्षा 10 वीं ग्राम सालाखेड़ी, कुमारी दीप्ति पिता अशोक कक्षा 12 वीं ग्राम नामली, कुमारी निशा पिता फकीरचन्द कक्षा 10 वीं सम्मिलित थे। प्रभारी पर्यवेक्षक रेखा व्यास परियोजना रतलाम ग्रामीण 02 व पर्यवेक्षक पिंकी खेड़े परियोजना रतलाम ग्रामीण के पर्यवेक्षण में बालिकाओं द्वारा भ्रमण किया गया।

विभिन्न प्लांटों का भ्रमण कर जानी प्रक्रिया

महिला एवं बाल विकास विभाग की अंकिता पंड्या ने बताया बालिकाओं को सर्वप्रथम सौरभ दूध डेयरी प्लांट देवास का भ्रमण करवाया गया जहां पर बालिकाओं द्वारा दूध एकत्रीकरण व पैकेजिंग की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझा। तत्पश्चात बालिकाओं को टेक होम राशन के देवास स्थित खटम्बा प्लांट में भ्रमण करवाया गया जिसमें टेक होम राशन की पैकेजिंग व वितरण व्यवस्था की जानकारी ली गई। सबसे अंत में लाड़ली बालिकाओं को सोयाबीन प्लांट का भ्रमण करवाया गया जिसमें प्लांट पर संग्रहण, संधारण व डिस्ट्रीब्यूशन की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई।

मामाजी का किया धन्यवाद

लाड़ली बालिकाओं द्वारा अपने मामाजी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को धन्यवाद दिया गया कि उनके द्वारा बालिकाओं के लिए ज्ञानवर्धन अन्य जिले में भ्रमण की व्यवस्था की गई। भ्रमण में उज्जैन संभाग के समस्त जिलों से चयनित बालिकाएं सम्मिलित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *