उत्सव का उल्लास : बच्चे, बूढ़े और जवान सभी चल रहे थे सीना तान, नारी शक्ति की ललकार, जोश, जुनून, उत्साह के साथ हाथ में थामे थी तलवार
⚫ धर्मशाला निर्माण के लिए विधायक काश्यप ने 10 लाख रुपए देने की घोषणा, समाज ने माना आभार
⚫ राजपूत नवयुवक मंडल न्यास एवं महिला मंडल द्वारा तीन दिवसीय महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल बुंदेला जयंती महोत्सव
⚫ भव्य शौर्य यात्रा में लहराया तिरंगा और भगवा ध्वज
हरमुद्दा
रतलाम, 22 मई। महाराणा प्रताप और छत्रपाल बुंदेला की जयंती पर उत्सव का उल्लास सड़कों पर नजर आया बच्चे बूढ़े और जवान शोर यात्रा में सीना ताने चल रहे थे। भव्य शौर्य यात्रा में नारी शक्ति ललकार के साथ जोश जुनून और उत्साह से तलवार थामे चल रही थी। शौर्य यात्रा में 11 अश्वारोही एवं 11 बुलेट सवार तिरंगा एवं केसरिया ध्वज लेकर शामिल हुए। शहर में निकले भव्य चल समारोह का अनेक जगह स्वागत किया गया। समापन अवसर पर समारोह में मौजूद अतिथि विधायक चेतन्य काश्यप ने समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए 10 लाख देने की घोषणा की।
श्री राजपूत नवयुवक मंडल न्यास एवं महिला मंडल के द्वारा तीन दिवसीय महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल बुंदेला जन्म जयंती महोत्सव एवं संगठन के 63 वें वार्षिक उत्सव के तीसरे दिन सोमवार को श्री महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल बुदेंला जयंती के अवसर पर राजपूताना संगठन के तत्वाधान में विशाल शौर्ययात्रा नगर में निकाली गई।
शौर्य यात्रा के पहले हुई पूजा-अर्चना और आरती
शोभायात्रा राजपूत धर्मशाला हाथीखाना पर भगवान श्री जागनाथ महादेव एवं महलवाड़ा स्थित माता पदमावती के मंदिर पर पूजन अर्चन कर आरती की गई।
राज्य के संस्थापक की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, फिर शुरू हुई शौर्य यात्रा
महाराजा सज्जनसिंह एवं रतलाम राज्य के संस्थापक महाराजा रतनसिंह जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात महलवाड़ा से भव्य शोभा यात्रा आरम्भ हुई जो कि राजमहल परिसर पैलेस रोड से प्रारम्भ होकर डालुमोदी बाजार, माणक चौक, घांस बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी, धानमंडी, शहीद चौक से होते हुए श्री महाराणा प्रताप चौक (सैलाना बस स्टैंड चौराहा) पहुंची। जहां अतिथियों एवं समाजजनों द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
दुर्गा वाहिनी की बालिकाएं चल रही थी साफा बांधे हाथों में तलवार लिए
चार बग्गियों में महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराजा, रतलाम रतलाम राज्य के संस्थापक सज्जनसिंह एवं छत्रसाल बुदेंला की तस्वीर थी। हजारों की संख्या में राजपूत समाज के पुरूष एवं महिलाएं परंपरागत वेशभूषा में शामिल हुई। शौर्य यात्रा का मुख्य आकर्षण दुर्गा वाहिनी की बालिकाएं साफा बाँधे हाथों में तलवार लेकर जयघोष के नारे के साथ चल रही थी। मार्ग में जगह-जगह सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा शौर्य यात्रा का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया एवं आतिशबाजी की गई।
अतिथियों का किया स्वागत
महाराणा प्रताप चौक पर नगर विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने धारावी महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर श्री राजपूत नवयुवक मंडल एवं महिला मण्डल द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान साफा बाँधकर कर शाल श्रीफल द्वारा किया गया एवं अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गोयल द्वारा समाज की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
धर्मशाला निर्माण के लिए विधायक ने की 10 लाख रुपए देने की घोषणा
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री काश्यप ने समस्त राजपुताना समाज को महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल बुंदेला को जन्मजयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ ही राजपूत धर्मशाला निर्माण कार्य के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की गई । विधायक जी घोषणा करने पर राजपूत नवयुवक मंडल के राजेन्द्रसिंह गोयल, शैलेन्द्रसिंह देवड़ा, महिला मण्डल अध्यक्ष राजेश्वरी राठौर एवं समाजजनों द्वारा विधायक श्री काश्यप का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्री राजपूत नवयुवक मंडल न्यास, महिला मण्डल, श्री चारभुजानाथ राजपूत समाज ट्रस्ट अमृत सागर एवं समस्त राजपूताना संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
फोटो : हेमेंद्र उपाध्याय