निर्णय पर क्रियान्वयन : ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करेंगे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारी, गुणवत्ता युक्त सामग्री लेने का सिखाएंगे सबक
⚫ जिला पदाधिकारी बनाकर विकासखंड की दी गई जिम्मेदारियां
हरमुद्दा
रतलाम, 23 मई। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की गत माह हुई बैठक में ग्राहकों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न निर्णय लिए गए, उनका क्रियान्वयन जिले में किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी मनोनीत करके उन्हें विकास खंडों की जिम्मेदारी दी गई है ताकि वह ग्रामीणों को अपने अधिकारों के लिए जागरूक कर सके। ग्रामीण जनों को गुणवत्ता युक्त सामग्री लेने का सबक सिखाएंगे।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत सह सचिव अनुराग लोखंडे ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़ को जिला महामंत्री बनाकर आलोट और जावरा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है, वहां पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यों को विस्तार देंगे। इसके साथ ही भाजपा के भूपेंद्र जायसवाल जिला उपाध्यक्ष बनाते हुए को सैलाना शिवगढ़ की जिम्मेदारी दी गई।
वही प्रेम चौधरी और पारस सुराणा जिला मंत्री मनोनीत करते हुए को पिपलोदा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।
होता है उनकी सेहत पर विपरीत असर
श्री लोखंडे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग में जागरूकता के अभाव के चलते व्यापारी वर्ग उन्हें गुणवत्ता युक्त सामग्री नहीं देते हुए ज्यादा दाम भी वसूल करते हैं। इतना ही नहीं अशिक्षा के चलते उन्हें एक्सपायरी डेट वाली सामग्रियां भी बेच देते हैं जिससे कि उनकी सेहत पर विपरीत असर होता है। इन सभी बातों के मद्देनजर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को अपने अधिकारों के लिए जागरूक करेंगे। मनोनीत किए गए सभी जिला महामंत्री अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों को गति देने के लिए अपनी अपनी टीम बनाएंगे।