वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : यह मेरा सम्मान नहीं, भाजपा और हजारों परिवारों का है सम्मान -

सामाजिक सरोकार : यह मेरा सम्मान नहीं, भाजपा और हजारों परिवारों का है सम्मान

विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा

⚫ अवैध कॉलोनियों के वैध होने पर प्रापर्टी व्यवसायियों ने किया विधायक और महापौर का सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम, 25 मई। यह मेरा नहीं भारतीय जनता पार्टी व उन लोगों का बहुमान है, जो अवैध कॉलोनी की समस्या से जूझ रहे थे। आज लगभग 10 हजार परिवारों का आशियाना वैध की गिनती में शामिल हो गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का हम आभार व्यक्त करते है।

विधायक श्री काश्यप संबोधित करते हुए

यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने रतलाम जिला प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन व प्रॉपर्टी व्यवसायियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही। समारोह में शहर की 51 कॉलोनियों को अवैध से वैध कराए जाने पर रतलाम जिला प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन व प्रॉपर्टी व्यवसायियों ने विकास पुरुष चेतन्य काश्यप तथा महापौर का सम्मान किया। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री चौहान के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

संस्था सदैव आमजन के हित में

डालू मोदी बाजार पर आयोजित सम्मान समारोह के आरंभ में संस्था अध्यक्ष राकेश पीपाड़ा ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने कहा कि संस्था सदैव आमजन के हित में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध है। रतलाम में पिछले एक दशक के दौरान चौतरफा विकास हुआ है और प्रापर्टी व्यवसाय ने भी लगातार प्रगति की है। इससे अब शहर के विकास में इस व्यवसाय का महत्वपूर्ण योगदान है।

यह थे मौजूद

समारोह के दौरान संस्था सचिव राजकमल जैन, उपाध्यक्ष जाहिदलाला, अशोक भाणावत, नीलेश सोनी, महेश त्रिपाठी, क्षितिज ठाकुर, संजय चोरडिया, नंदू शर्मा, हेमंत कोठारी, संजय व्यास, योगेश सोनी, विशाल अग्रवाल, प्रशांत व्यास, संजीव कोठारी, राजेश मिर्ची, विपिन जैन, संजय तंवर, उपेंद्र राठौर, रितेश परवाल, डॉ. कमल तिवारी, जिनेन्द्र छिपानी, सिंटू पावेचा, प्रमोद जैन, अशोक छाजेड़, कमलेश पंवार, अश्विन सहित संस्था के पदाधिकारिगण व सदस्यगण के साथ स्थानीय पार्षद धर्मेंद्र व्यास, अक्षय संघवी, हितेश कामरेड, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष सोनू यादव, मंडल अध्यक्ष नीलेश गांधी, मयूर पुरोहित, मंगल लोढा, गोपाल परमार, अनिल कटारिया आदि उपस्थित थे। संचालन राजकमल जैन ने किया। आभार अशोक भाणावत ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *