बारिश में पिछड़ गया जिला, ललचा रही काले बादलों की मौजूदगी
हरमुद्दा
रतलाम 30 जून।जिला बारिश के मामले में पिछड़ गया है। शनिवार की शाम को रतलाम में इतनी कम बारिश हुई कि वह वर्षामापी में भी दर्ज नहीं हो पाई। झमाझम बारिश की चाह है, मगर काले बादलों की मौजूदगी ललचा रही है। मौसम तो अच्छा बन रहा है, लेकिन इंद्रदेव मेहरबान नहीं है।
जिले में अब तक पौने छह इंच से अधिक बारिश दर्ज हो गई है। 145.6 मिमी बारिश हुई, जबकि पिछले साल 175 मिमी याने की 7 इंच बारिश दर्ज हुई थी। इस तरह 29.4 मिमी बारिश कम हुई है।
24 घण्टे में 9 मिमी बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान रतलाम जिले में 9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। चालू वर्षा सत्र में अब तक जिले में 145.6 मिली मीटर वर्षा दर्ज हुई है। 24 घंटे में जिले में सर्वाधिक वर्षा सैलाना में 27 मिमी, आलोट में 25 मिमी, रावटी में 16.2 तथा बाजना में 4 मिमी बारिश दर्ज हुई। जावरा, ताल, पिपलौदा व रतलाम में बारिश नहीं हुई।
कहां पर कितनी हुई बारिश
चालू वर्षा सत्र में जिले में सर्वाधिक वर्षा रतलाम विकासखंड में 221 मिमी, सैलाना विकासखंड में 192.2 मिमी, जावरा में 125 मिमी, पिपलौदा में 132 मिमी, ताल में 133.2 मिमी, रावटी में 115 मिमी, बाजना में 87.0 मिमी, आलोट में 104 मिमी वर्षा दर्ज की गई।