हादसा : बच्चे डूबे तालाब और नदी में, चार की मौत

सूचना मिलते ही गोताखोर और पुलिस पहुंची मौके पर

⚫ सभी को बाहर निकाल कर भेजा अस्पताल

⚫ पुलिस कर रही है हादसे की जांच

हरमुद्दा
सिवनी, 5 जून। सोमवार को जिले में डूबने से 4 बच्चों को जान से हाथ धोना पड़ा। 3 बच्चे तालाब में डूब गए वही दो बच्चे नदी में डूबे। जिसमें से एक का उपचार किया जा रहा है और एक की मौत हो गई। इस तरह एक ही दिन में 4 बच्चे हादसे का शिकार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। बच्चों को निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस पहुंची मौके पर

तालाब के गहरे पानी में डूब गए तीन बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव में सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे तालाब में डूब जाने से तीन मासूमों की मौत हो गई। बताया गया है कि तालाब में सुबह चार बच्चे नहाने के लिए गए हुए थे। एक बालक आनंद झारिया तालाब के बाहर बैठा था जबकि अन्य तीन बच्चे तालाब के पानी में नहाने के लिए उतर गए। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में पहुंच गए। गहरे पानी में डूब जाने से तीनों की मौत हो गई। मृतकों में आदर्श पिता भारत झरिया उम्र 6 वर्ष, दीपांशु पिता सुरेश यादव उम्र 5 वर्ष और आदित्य पिता राजेश झरिया उम्र 5 वर्ष शामिल हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

बैनगंगा नदी में भी हादसा

सिवनी के जिला मुख्यालय से तरकीनब 50 किलोमीटर दूर बैनगंगा नदी के मझगवां घाट पर एक बालक की डूबने से मौत हो गई। पलारी पुलिस चौकी प्रभारी आशीष खोब्रागढ़े के मुताबिक 12 वर्षीय बालक की पहचान जागेश्वर उर्फ अमन पुत्र सुभाष ठाकुर निवासी चिरचिरा के रूप में की गई है। जबकि उसके साथ गए चचेरे भाई को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अमन का चचेरा भाई अनुराग पुत्र मुन्नू ठाकुर 17 वर्ष व अपने दादा के साथ अमन सोमवार को सुबह बैनगंगा नदी के मझगवां घाट पर नहा रहा था। बच्चों के नहाने से पूर्व दादा स्नान कर घर की ओर जाने लगे। इस दौरान बच्चों को दादा ने साथ चलने को कहा किंतु बच्चे नदी से बाहर नहीं आए। इस दौरान अमन नदी के गहराई में पहुंच गया जिससे वह डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में अनुराग भी डूबने लगा। आसपास के लोगों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला। तब तक अमन की मौत हो चुकी थी। जबकि अनुराग को उपचार के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *