वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे हरियाली का महाअभियान शुरू: कलेक्टर एसपी के साथ नागरिकों ने किया पौधारोपण -

हरियाली का महाअभियान शुरू: कलेक्टर एसपी के साथ नागरिकों ने किया पौधारोपण

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम 30 जून। शहर को हरा-भरा बनाने एवं वृक्षों से आच्छांदित करने के लिए वर्षा ऋतु के आते ही हरियाली के महा अभियान का शुभारंभ रविवार की सुबह किया गया।” हरियाली- ए-रतलाम ” कार्यक्रम के तहत कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अन्य जनों के साथ शहर के इंदिरा नगर साईं मंदिर परिसर में वृहद पौधारोपण किया।
इस दौरान उनके साथ-साथ नगर निगम नेता प्रतिपक्ष यास्मीन शेरानी, कांग्रेस नेत्री अदिति दवेसर, समाजसेवी डॉ. सुलोचना शर्मा, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष अर्चना झालानी, थोक व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज झालानी, लायंस क्लब के गोपाल जोशी, सुषमा श्रीवास्तव, प्रीति सोलंकी, बबीता नागर, अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, सुश्री निशा डामोर, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, प्रवीण कुमार फूलपगारे, सुश्री शिराली जैन, निगम आयुक्त एसके सिंह, सीएसपी एमएस ठाकुर, होमगार्ड कमांडेंड राजेंद्र सिंह खींची, अति सीईओ जिप. दिनेश वर्मा आदि ने भी पौधारोपण में सहभागिता की।
पूरे मानसून में होगा सघन पौधारोपण कार्य
कलेक्टर श्रीमती चौहान की पहल पर रतलाम नगर को हरा भरा बनाने नगर के बगीचों के सौंदर्यीकरण के लिए ‘हरियाली-ए-रतलाम’ कार्यक्रम आरंभ किया गया है। पूरे मानसून में सघन वृक्षारोपण का कार्य नगर में किया जाएगा।
हर दिन करें आमजन पौधारोपण
प्रयास होगा कि वर्षा के मौसम में नागरिकगण रोजाना कहीं ना कहीं पौधारोपण अवश्य करें। प्रत्येक रविवार को प्रशासनिक अमला भी नागरिकों के साथ पौधारोपण का कार्य करेगा।
पौधा वितरण भी किया घरों के लिए
रविवार की सुबह इंदिरा नगर साईं नाथ मंदिर परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुलिस तथा प्रशासनिक अमले के साथ बड़ी संख्या में नागरिक भी उत्साह से वृक्षारोपण में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर घरों में पौधारोपण के लिए नागरिकों को पौधे भी वितरित किए गए।
शामिल हुए हरियाली महोत्सव में
हरियाली महोत्सव में जिला शिक्षा अधिकारी अमर वर्धानी के साथ उनका विभागीय अमला, सहायक संचालक महिला बाल विकास सुश्री अंकिता पण्डया, प्रेरणा तोगडे, एहतेश्याम अंसारी, परियोजना अधिकारी जिप. महेश चौबे, होमगार्ड के जवान, पुलिस जवान, पटवारी, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग आदि शासकीय विभागों से भी बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी पौधारोपण में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed