वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे 125 मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज ने -

125 मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज ने

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम,30 जून। श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज देव स्थान न्यास ने वर्ष 2018-19 की वार्षिक परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले समाज के 125 विद्यार्थियों का समारोह पूर्वक सम्मान किया। आयोजन में काफी संख्या में समाजजन व अभिभावक उपस्थित थे।

इस मौके पर प्रसिद्ध वक्ता, कवि, चिंतक एवं साहित्यकार प्रो.अजहर हाशमी मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज देव स्थान न्यास के अध्यक्ष रणछोडलाल व्यास ने की। संस्थापक न्यासी बीएल त्रिपाठी मंचासीन रहे।

बच्चों के बीच संस्कार का बीजारोपण जरूरी: प्रो. हाशमी

Screenshot_2019-06-30-17-32-00-209_com.whatsapp
समारोह में प्रो.हाशमी ने बच्चों से कहा जिस तरह आप पौधे की तरह है, वैसे ही में रतलाम आया, तब एक पौधा ही था। मुझे शहरवासियों ने सिंचित कर इस मुकाम तक पहुँचाया है। वर्तमान में बच्चों के बीच संस्कार का बीजारोपण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेहनत का है। मनुष्य जब मेहनत का दिया जलाता है, तो माता-पिता दुआ देते हैं और परमात्मा की दया मिल जाती है। इसलिए मेहनत करते रहिए,सफलता कदम चूमती रहेगी। श्री हाशमी ने स्वामी रामतीर्थ की कहानी सुनाते हुए हाथों, पैरों और दिमाग के उपयोग की प्रेरणा दी।
शिक्षा जागृति के लिए 11 हजार रुपए भेंट किए श्री त्रिपाठी ने
आरम्भ में न्यास के महासचिव एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर स्कूल समिति को सदस्य वीरेंद्र त्रिपाठी ने शिक्षा जागृति के लिए 11 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।

प्रो. हाशमी का किया स्वागत

Screenshot_2019-06-30-17-32-36-177_com.whatsapp

अतिथि स्वागत श्री तिवारी, न्यास उपाध्यक्ष मनोहरलाल तिवारी, न्यासी लेहरूलाल व्यास, मनोहरलाल पंड्या, अरुण त्रिपाठी, अनिल पंड्या, स्कूल समिति सदस्य राजेन्द्र पुरोहित, गौरव त्रिपाठी, संजय बोहरा, रमेश उपाध्याय सहित कैलाश व्यास, ओम प्रकाश पांडे,ललित शर्मा आदि ने किया। संचालन स्कूल प्रबंधन समिति के सह सचिव सतीश त्रिपाठी ने किया। आभार समिति उपाध्यक्ष अरुण त्रिपाठी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *