अधिवक्ताओं का महाकुंभ : अधिवक्ता परिषद का प्रांतीय अधिवेशन
⚫ मालवा प्रांत के 16 जिलों तथा 80 तहसीलों के अधिवक्ता लेंगे भाग
⚫ भारतीय न्याय शास्त्र : राष्ट्र की आवश्यकता विषय पर होगा चिंतन
⚫ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वीके शुक्ला होंगे मुख्य अतिथि
हरमुद्दा
रतलाम, 16 जून। अधिवक्ता परिषद का प्रांतीय अधिवेशन 17 जून को सैलाना रोड स्थित जोधा बाग परिसर में होगा। अधिवेशन में मालवा प्रांत के 16 जिलों के लगभग 400 अधिवक्ता भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि तकरीबन 12 वर्षों के पश्चात रतलाम को प्रांतीय अधिवेशन करने का अवसर मिला है।
अधिवेशन के प्रचार प्रसार प्रभारी निपुण कोठारी एडवोकेट एवं प्रीतेश चोपड़ा एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होगा। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला उच्च न्यायालय इंदौर रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश वीड़ी ज्ञानी उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं विशेष अतिथि के रूप में अतिरिक्त महाधिवक्ता उमेश गजांकुश उपस्थित रहेंगे। इनके अतिरिक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय मंत्री दीपेंद्र सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय मंत्री विक्रम दुबे एवं मालवा प्रांत अध्यक्ष उमेश यादव भी उपस्थित रहेंगे ।
तीन सत्रों में होगा अधिवेशन
अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन 3 सत्रों में होगा। प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र होगा। द्वितीय सत्र कानून विषय पर चर्चा होगी तथा अंतिम सत्र समापन शाम 5 बजे होगा।
अधिवेशन में यह रहेगा विशेष
पूरे अधिवेशन के दौरान डिस्पोजल प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा। मोटे अनाज से बनी वस्तुओं का उपयोग किया जाएगा। अधिवक्ताओं से झूठा नहीं छोड़ने का आग्रह किया जाएगा। अधिवेशन की व्यवस्था टोली कुर्ता पजामा और धोती कुर्ता में रहेगी।
ऐतिहासिक होगा आयोजन
अधिवक्ता परिषद का प्रदेश अधिवेशन वर्ष 2010 में रतलाम के लॉ कॉलेज में हुआ था । उस समय पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने इसमें भाग लिया था। अब 12 वर्ष पश्चात रतलाम में ऐतिहासिक आयोजन संपन्न होने जा रहा है।