नाराजगी : नशा बेचने वालों के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं, उल्टे बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
⚫ कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल
⚫ प्रदेश के हर शहर में हो रही धड़ल्ले से बिक्री एमडी और ड्रग्स की
⚫ बजरंग दल के पूर्व विभाग संयोजक रामबाबू शर्मा का कहना
हरमुद्दा
रतलाम, 16 जून। मध्य प्रदेश के अंदर जिस तरह से ड्रग्स, एम डी की धड़ल्ले से अवैध बिक्री हो रही है। मध्य प्रदेश का एक भी शहर इससे अछूता नहीं है। इसी को लेकर 15 जून को इंदौर शहर के अंदर अवैध नशा बेचने वालों पर कार्रवाई को लेकर बजरंग दल के लोगों ने चक्का जाम किया। पुलिस ने नशा बेचने वालों के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं की उल्टे बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिससे कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
बजरंग दल के पूर्व विभाग संयोजक रामबाबू शर्मा ने बताया कि रतलाम शहर के अंदर भी बड़े पैमाने में अवैध कोकीन और एमडी का धड़ल्ले से युवाओं को नशा बेचा जा रहा है। जिससे रतलाम शहर की कई युवा पीढ़ी नशे के कारण उनका स्वयं का जीवन और उनका परिवार समाप्त हो गया है। अभी 2 दिन पूर्व ही इस नशे के कारण सचिन सोलंकी नाम के युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त हो गई है।
नहीं हुई अब तक कोई ठोस कार्रवाई
नशे के विषय को लेकर पूर्व में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया था। परंतु अभी तक ऐसी कोई ठोस कार्रवाई पुलिस ने नहीं की जिससे कि इस अवैध कारोबार बंद हो। पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को नशा बेचने वालों के नाम भी बता दिए गए परंतु आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस की सांठगांठ से बिक रहा है नशा
ऐसा लगता है कि पुलिस की साठगांठ से ही नशा बिक रहा है। रतलाम शहर का युवा बर्बाद हो रहा है। जल्द अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो रतलाम की जनता को इस नशे के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।