सैलाना व रतलाम छोड़ जिले में सभी दूर झमाझम बारिश, गतवर्ष से 1.2 मिमी पीछे
हरमुद्दा
रतलाम, 1 जुलाई। सैलाना व रतलाम को छोड़ सभी दूर झमाझम बारिश से आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हो गई। जावरा में सर्वाधिक 46 मिमी बारिश हुई तो सैलाना में 7 मिमी व रतलाम 9 मिमी बारिश हुई। बारिश से वातावरण में ठंडक आ गई।
सोमवार को सुबह 8 बजे बीते 24 घण्टों में जिले में 28.2 मिमी बारिश हुई। जिले में अब तक 173.8 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। जबकि गत वर्ष 175 मिमी दर्ज हुई थी। जिला अब 1.2 मिमी ही पीछे है। जून महीने की सामान्य औसत बारिश को देखे तो 191 मिमी है, इस तुलना में जिला 17.2 मिमी पीछे है।
सर्वाधिक वर्षा पिपलौदा में 49 मिमी
24 घंटे में जिले में सर्वाधिक वर्षा पिपलौदा में 49 मिमी, जावरा में 46 मिमी, आलोट में 40, रावटी में 36 मिमी, ताल 20.6 मिमी, बाजना में 18 मिमी, रतलाम में 9 मिमी तथा सैलाना में 7 मिमी बारिश दर्ज हुई।
रतलाम अव्वल, बाजना सबसे कम
चालू वर्षा सत्र में जिले में सर्वाधिक वर्षा रतलाम विकासखंड में 230 मिमी, सैलाना विकासखंड में 199 मिमी, जावरा में 171 मिमी, पिपलौदा में 181 मिमी, ताल में 153.8 मिमी, रावटी में 179.4 मिमी, बाजना में 133 मिमी, आलोट में 144 मिमी वर्षा दर्ज की गई।