सूझबूझ से टला हादसा : स्कूल वैन में लगी आग, ड्राइवर के सतर्कता से बच्चे सुरक्षित
⚫ घटना के बाद घबरा गए बच्चे
⚫ वेन में ज्यादातर सवार बच्चे बोहरा समाज के
⚫ राहगीरों और जवानों ने बुझाई आग
हरमुद्दा
इंदौर,30 जून। एक स्कूली वेन में आग लग गई। हादसे के वक्त वेन में स्कूली बच्चे भी सवार थे, लेकिन अच्छी बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई। चालक ने आग लगते ही वेन को सड़क के एक तरफ खड़ा किया और बच्चों को वेन से उतार दिया। माणिक बाग रोड़ पर जहां यह हादसा हुआ,वहां आमजन के अलावा कुछ बीएसएफ जवान भी खड़े थे, उन्होंन पानी की बाल्टियोंं से वेन में लगी आग बुझा दी।
घबराए हुए बच्चे
वेेन में एमबीएस एज्यूकेशनल सोसायटी के बच्चे सवार थे। यह स्कूल माणिकबाग रोड पर है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वेन चालक ने बच्चों को उनके घरों तक छोड़ने निकला था। वेन में ज्यादातर बोहरा समाज के बच्चे सवार थे।
धुआं उठते देख चालक ने रोकी गाड़ी
जैसे ही वेन में आग लगी और धुंआ उठने लगा तो चालक ने तत्काल रोड के एक तरफ वेन खड़ी कर दी और गेट खोलकर बच्चों को बाहर निकाल दिया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में आधा दर्जन विद्यार्थी, जो कि गांधीनगर से माणिकबाग की ओर एक स्कूल वेन में जा रहे थे। उनकी स्कूल वेन में अचानक से आग लग गई। वहीं, सेना के जवानों और राहगीरों ने पानी डालकर आग पर किसी तरह काबू पाया। आग लगने का कारण वैन में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बच्चों ने फोन लगा कर दी जानकारी
फोन पर परिजनों को जानकारी देती छात्रा
उधर बच्चों ने फोन लगाकर पालकों को हादसा होने की सूचना दी। इसके बाद माता-पिता घटनास्थल पर बच्चों को लेने आए। वेन में हुई घटना के बाद बच्चे एकदम घबरा गए थे। वेन सीएनजी से चलती है और पिछले हिस्से में उसका टैंक लगा था।