पुलिस को मिली सफलता : चोरी करने वाला गिरोह आया पुलिस की गिरफ्त में, मशीनरी के पार्ट्स, डाई, मोटर, केबल पर किया हाथ साफ

कई इंडस्ट्रीज को बनाया अपना निशाना

⚫ न्यायालय में पेश कर लिया रिमांड पर

⚫ निशानदेही पर भंगार की दुकान से किया 6 लाख कीमत का माल जब्त

हरमुद्दा

रतलाम 8 जुलाई। औद्योगिक क्षेत्र की कई इंडस्ट्रीज को अपना निशाना बनाने वाले चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में औद्योगिक थाना क्षेत्र के पुलिस को सफलता मिली है। चोरी की घटना में चोरो द्वारा चहक इन्डस्ट्रीज, जैन इन्डस्ट्रीज, न्यू प्रोसप्रेक्टिव इन्डस्ट्रीज रतलाम से मशीनरी के पार्ट्स, डाई, मोटर, केबल आदि चोरी किए थे। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

थाना क्षेत्र के टीआई राजेंद्र वर्मा ने बताया कि मुखबीर सूचना के आधार पर मानव पिता तुलसीराम वर्मा जाति बरगुंडा उम्र. 30 वर्ष निवासी म.न. 39 रामदेवजी बाबा मंदिर के पास बरगुण्डो का वास हाट की चौकी, इमरान पिता फारुख शाह जाति फकीर उम्र. 32 वर्ष निवासी जाकीर शाह का किराये का मकान नम्बर 45 लाँ गार्डन के सामने खातीपुरा, दिनेश पिता बदिया डोडियार जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी मालवा आक्सीजन नाले के पास शिवनगर, राहुल पिता पूनाजी निनामा जाति भील उम्र. 25 वर्ष निवासी मालवा आक्सीजन के पास मेन रोड म.न. 05 शिवनगर, शाहरुख पिता इकबाल खान जाति पठान उम्र. 28 वर्ष निवासी मोहम्मदी मस्जिद के सामने पटेल साहब की बावडी जयभारत नगर रतलाम को गिरफ्तार किया गया।

भंगार की दुकान से सामग्री जब

आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। पूछताछ कर आरोपियों की निशादेही से भंगार की दुकान से चोरी की गई सामग्री जप्त की गई।

चोरियों के प्रकरण थाने में दर्ज

औद्योगिक थाना क्षेत्र के इन्डस्ट्रीयल एरिया में विगत महीनो से हो रही चोरियो पर थाना पर अपराध क्रमांक 86/2023 धारा 380 भादवि , अपराध क्रमांक 366/2023 धारा 457,380 भादवि एवम् अपराध क्रमांक 404/23 धारा 457,380 भा द वि के पंजीबद्ध है।

आरोपियों से हुई सामग्री जब्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिकअप वाहन क्रमांक MP 43 L 3270 एवं कंप्यूटर मॉनिटर, मशीन पार्ट्स, टीवी, लोहे की एंगल, सलिये, रिंग, मोटर, टूल बाक्स जब्त किए हैं जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹600000 है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

चोर गिरोह को पकड़ने में टीआई वर्मा, उप निरीक्षक पंकज राजपूत, मुबारिक शाह, सहायक उपनिरीक्षक सुनील राघव, प्रधान आरक्षक रितेश पाटीदार, आरक्षक संजय चौहान, कारूलाल, पंकज बारिया, दीपकसिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *