आपदा से बड़ी श्रद्धा : मौसम के कारण परेशानियां बहुत है, ठंड में ठिठुर रहे, मगर उद्देश्य बाबा बर्फानी के दर्शन करने का

⚫ 13 यात्रियों का दल रवाना हुआ है रतलाम से

⚫ मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के पश्चात इंतजार है बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शन का

⚫ बेहद खराब मौसम ले रहा है दर्शनार्थियों की परीक्षा

⚫ खाने पीने की कोई दिक्कत नहीं, ठिठुरा रही है ठंड

राकेश पोरवाल

सोमवार, 10 जुलाई। जिन भक्तों के मन में जब अगाध श्रद्धा हो तो प्रभु भी उनकी परीक्षा लेने में पीछे नहीं हटते। उनकी भक्ति भावनाओं को परखते हैं कि आखिर भक्तों में कितने धर्म के प्रति, भगवान के प्रति श्रद्धा, सब्र और सबुरी कितनी है। मुसीबत में पीछे तो नहीं हट जाते हैं। मन में बाबा बर्फानी के दर्शन करने की अभिलाषा को लेकर 13 यात्रियों का दाल रतलाम से 3 जुलाई को निकला। मां वैष्णो देवी के दर्शन तो कर लिए लेकिन बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शन की अभिलाषा भी पूरी नहीं हुई। मौसम आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दे रहा है।

बाबा बर्फानी अमरनाथ

संकल्प शक्ति मजबूत है इसी कारण खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालु बाबा के दर्शन करके वापस लौटने की आस में कश्मीर घाटी में ठहरे हुए थे। अब अभिलाषा पूरी होने का वक्त आ गया है। मौसम की मार कदम पीछे नहीं कर पाई और पहलगाम से आज बढ़ गए बाबा अमरनाथ की ओर।

दर्शन के लिए पहुंचेंगे गुफा

यात्रा में शामिल धर्मेंद्र मिश्रा ने पहलगाम बेस केम्प से बताया कि वे 6 जुलाई को दोपहर 3 बजे श्रीनगर पहुंच गए थे किंतु उन्हें अमरनाथ जाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। दो दिन की वेटिंग थी। उसके बाद से ही 3 दिनों से बाबा अमरनाथ यात्रा की खराब मौसम के चलते रुकी हुई थी, जो आज सुबह पहलगाम से शुरू हुई। आज मौसम साफ़ है। खाने पीने के लिए वहां पर बाबा के भक्तों ने लंगर लगा रखे है। जहाँ सुबह की चाय से लेकर दोपहर के लंच रात के खाने तक आसानी से मिल रहा हैं जिसके चलते उन्हें खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं है किंतु बारिश तथा ठंड से वे परेशान रहे। पहलगाम से यात्रा शुरू की है। अब पंचतरणी व शेषनाग के दर्शन करते हुए बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए गुफा पहुंचेंगे।

मौसम ने कर दी रास्ते की दुर्गति, लंबे रास्ते से पहुंचेंगे बाबा के दर्शन के लिए

दल में शामिल रवि गुप्ता ने बताया कि बालटाल का रास्ता छोटा है किंतु मौसम ने उस रास्ते की दुर्गति कर दी है। इस वजह से वह लोग लंबे पहलगाम वाले रास्ते से बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे।

सेना और राज्य सरकार की व्यवस्थाएं बेहतर

यात्रा में शामिल सुनील गुप्ता ने बताया कि वे लोग खाने पीने तथा ठंड व बारिश से बचने के वस्त्र आदि साथ में ले गए हैं किंतु मौसम बहुत खराब है। उसके बावजूद वे बाबा के दर्शन करके ही वापस लौटेगे। उन्होंने सेना तथा राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि जाहिर की वह कहां की स्थानीय नागरिक भी तीर्थ यात्रियों का सहयोग कर रहे हैं।

दल में यह सभी है शामिल शहर के विभिन्न क्षेत्रों से

अमरनाथ दर्शन के लिए पहुंचे यात्रियों में रतलाम के धर्मेन्द्र मिश्रा लोटस सिटी, रविशंकर गुप्ता गुलमोहर कॉलोनी,
दीपक जाट सिलावटो का वास, सुनील गुप्ता मित्र निवास कॉलोनी, अरविंद वया, कटजूनगर, जितेंद्र सोलंकी, दीनदयाल नगर, मनीष वाडिया, सिलावटो का वास, रवि रमन, जवाहर नगर, मणिलाल सकलेचा शांतिनिकेतन,
प्रज्वल सोलंकी दीनदयाल नगर, प्रतीक सोलंकी शुभविहार कॉलोनी, मनीष पंवार दीनदयाल नगर ,
रितेश कटारिया न्यू ग्लोबस सिटी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *