पुलिस की कार्रवाई : सर्वोदय नगर की महिला तस्कर गिरफ्तार, अवैध मादक पदार्थ जब्त
⚫ किराने की दुकान पर पुड़िया बनाकर खड़ी थी महिला
⚫ 1 किलो 424 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त
हरमुद्दा
रतलाम, 10 जुलाई। वरिष्ठ के निर्देश मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। चारों ओर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की धरपकड़ कर रही है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 1 किलो 424 ग्राम गांजा जब्त किया गया है महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के टीआई राजेंद्र वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर दल बनाया गया और कार्रवाई की गई। सर्वोदय नगर में एक किराने की दुकान के पास से मुन्नीबाई पति कैलाश बामनिया बजांरा उम्र 50 साल निवासी सर्वोदय नगर रतलाम नामक महिला के कब्जे से एक बेग मिला। बेग के अन्दर कागज की पुडियों में कुल 1 किलो 424 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। आरोपी मुन्नीबाई के विरुद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 459/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
अवैध मादक पदार्थ जब्त करने की कार्रवाई में औद्योगिक थाना क्षेत्र के टीआई वर्मा, उप निरीक्षक सुरेश कुमार गोयल, पंकज राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक रायसिंह रावत, नीलिमा प्रभा, प्रधान आरक्षक गौरचंद परमार, आरक्षक जोय बारिया, नब्बु डामोर, हिम्मतसिंह, लखनसिंह, मोहन, दिनेश धनगर, संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।