टीचर का थर्ड डिग्री : टीचर ने मदरसे में मासूम की कर दी बेरहमी से सुताई
⚫ बात इतनी सी थी कि मासूम पाठ याद नहीं कर सका
⚫ मासूम का परिवार है बाहर का
⚫ मदरसा प्रबंधन ने कुछ समय पहले ही रखा था पढ़ाने के लिए टीचर को
⚫ मामला पहुंचा पुलिस के पास
हरमुद्दा
रतलाम, 10 जुलाई। मदरसे में टीचर ने थर्ड डिग्री का प्रयोग करते हुए मासूम की सुताई कर दी। मासूम की गलती इतनी ही थी कि वह टीचर का दिया हुआ सबक उन्हें याद करके सुना नहीं पाया। बच्चे के साथ यह सलूक देखकर माता-पिता आक्रोशित हो गए। उन्होंने मदरसे प्रबंधन को लताड़ लगाई। मामला पुलिस के पास पहुंचा है। साइबर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
रूह का पानी वाली घटना मासूम के साथ हुई औद्योगिक थाना क्षेत्र के विरियाखेड़ी स्थित मदरसे में। गौसिया गरीब नवाज मदरसे में मासूम तालीम हासिल करने के लिए भर्ती था। मासूम का परिवार मंदसौर जिले के नई फतेहगढ़ का रहने वाला है। अपने दिल के टुकड़े के साथ हुई हरकत के कारण मासूम के परिजन काफी आगबबूला होकर आक्रोशित हो गए। उन्होंने मदरसे प्रबंधन को फटकार लगाई कि बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं। बच्चे की पीठ पर सुताई के काफी निशान है। पीठ और पीठ के नीचे का हिस्सा भी कई जगह से लाल सुर्ख का हो चुका है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी चला। घटना के बाद दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे हैं। मामला दो से तीन दिन पुराना है।
मदरसे प्रबंधन का कहना है कि शिक्षक तौफीक खान उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के सेजावता गांव का निवासी है और उसे कुछ दिन पहले ही रखा है, शिक्षक द्वारा मासूम के साथ की गई हरकत के बाद उसे तत्काल निकाल दिया गया है।
कर लिया प्रकरण दर्ज
पुलिस का कहना है कि शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मासूम को मेडिकल के लिए भेजेंगे।