ग्रामीण विधायक के खिलाफ आवाज मुखर : बड़ा पुल बनाने के मुद्दे पर सरपंच सहित ग्रामीण बैठे पानी में
⚫ ग्रामीणों का कहना साढ़े 4 साल हो गए नहीं हुआ कोई काम
⚫ रपट पुल बनने से बारिश में होती है परेशानी
⚫ आवागमन होता है बाधित
⚫ अधिकारी पहुंचे मौके पर
हरमुद्दा
रतलाम, 13 जुलाई। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करने से क्षेत्र के लोग ग्रामीण विधायक के प्रति काफी नाराज हैं। गुरुवार को ग्रामीणों के आक्रोश का लावा फूट गया और पुल की मांग को लेकर सरपंच सहित ग्रामीणजन जल में बैठ गए। ग्रामीणजनों ने हक के लिए आवाज मुखर कर दी है। ग्रामीणों के जल में बैठने की सूचना पर पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यहां बात हो रही है ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के विधानसभा क्षेत्र की। रतलाम खाचरोद रोड पर मलवासा ग्राम के पास कुरेल नदी पर छोटी पुलिया बनी है, जिसमे थोड़ी ही बारिश में पुल पर पानी आ जाता है। इस वजह कई ग्रामों का और रतलाम खाचरोद रोड का आवागमन बंद हो जाता है। ग्रामीण जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विधायक के साढ़े 4 साल हो गए लेकिन अब तक क्षेत्र में कार्य नहीं करवाया। इस कारण लोगों में काफी आक्रोश है
बड़ी पुलिया की मांग को लेकर जल में धरना
ग्राम पंचायत हतनारा के सरपंच मुकेश पाटीदार और राधेश्याम गुरुवार सुबह बड़ी पुलिया की मांग को लेकर नदी के बहते पानी में जल में बैठ गए। उनका कहना है कि जब तक समाधान नहीं होगा, वहां से नहीं उठेंगे।
साढ़े 4 साल रहे नदारद,चुनाव आते ही ग्रामीण क्षेत्र में नजर आने लगे विधायक
ग्रामीणों का कहना है कि रतलाम खाचरोद मार्ग पर हतनारा गांव के समीप कुडेल नदी पर बनी पुलिया बहुत छोटी और सकड़ी है। हर बार बारिश में परेशानी होती है। गांव के लोग को बरसात के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता। बारिश होने पर ग्रामीणों के लिए आफत बनी जाती है। ग्रामीण विधायक चुनाव आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में नजर आ रहे हैं लेकिन कार्य कुछ नहीं किया है। ग्रामीणों के पानी में बैठने की जानकारी मिलते ही पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जब तक पुलिया का निर्माण नहीं तब तक अनशन
जल में धरने पर बैठे सरपंच मुकेश पाटीदार
ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए जल में धरने पर बैठा हूं। 5 साल हो गए लेकिन ग्रामीणों की समस्या का समाधान ग्रामीण क्षेत्र के विधायक ने नहीं किया है। इसलिए जब तक बड़े पुल का निर्माण शुरू नहीं हो जाता, तब तक यह जल धरना जारी रहेगा। अब मैं ना कुछ खाऊंगा और नहीं कुछ पियूंगा।
⚫ मुकेश पाटीदार सरपंच
बारिश बाद सेतु निर्माण विभाग करेगा पुलिया का निर्माण
रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना
ग्रामीणों की मांग के अनुरूप पुलिया का प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। अब बारिश के बाद सेतु निर्माण विभाग यहां पर पुलिया बनाने का काम करेगा। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप हर क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
⚫ दिलीप मकवाना, विधायक, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र