कामयाबी : 200 चोरी करने वाला शातिर शहजाद उर्फ चीना पुलिस की गिरफ्त में, अंतर राज्यीय चोर गिरोह ने एचडीएफसी बैंक के पीछे भी की चोरी

⚫ मजिस्ट्रेट के यहां ताला तोड़कर की थी लाखों की चोरी

⚫ 12 लाख का माल जब्त, तीन गिरफ्तार, दो फरार

⚫ आदतन अपराधी है सभी, कार में घूमना और चोरी करना मुख्य काम चोरों का

हरमुद्दा

रतलाम 14 जुलाई। रतलाम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 200 चोरी करने वाला शातिर शहजाद उर्फ चीना सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दो आरोपी फरार हैं। 2 जुलाई को शहर के टीआईटी रोड पर चोर गिरोह 110 ग्राम स्वर्ण आभूषण तथा 5 लाख रुपए चोरी कर गए थे। अंतर राज्य चोर गिरोह ने कई जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बड़वानी मजिस्ट्रेट के यहां पर भी ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की थी। चोरों के कब्जे से 12 लाख का माल जब्त हुआ है।

पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी। पुलिस कंट्रोल रूम पर शुक्रवार दोपहर में हुई पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने बताया कि 2 जुलाई को एचडीएफसी बैंक के पीछे टीआईटी रोड पर श्याम बाबू पिता के इलाज के लिए ताला लगाकर इंदौर गए थे तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया यह सूचना साडू रामचंद्र लालवानी ने स्टेशन रोड पुलिस को दी। प्रेस वार्ता में एएसपी राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान मौजूद थे।

110 ग्राम स्वर्ण आभूषण तथा 5 लाख की हुई चोरी

परिजनो ने घर लौट कर बताया कि घर मे रखे लगभग 110 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी तथा लगभग 05 लाख रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया हैं । सूचना पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 475/2022 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया कर विवेचना में लिया गया।

ऐसे देते घटना को अंजाम

आरोपी अपनी कार से किसी भी शहर रात में घुमते तथा जिस भी मकान पर ताला लगा हुआ पाते है, वहां दो से तीन लोग ताला तोड़कर मकान में जाते थे। शेष लोग बाहर निगरानी करते थे। सामान कार में रख कर चले जाते।

इनको किया है पुलिस ने गिरफ्तार

जब्त कार के तीनों चोर पुलिस की गिरफ्त में

⚫ शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लु खा जाति पठान उम्र 42 साल नि. 349/10 चंदवाला रोड चंदन नगर इन्दौर हा.मु धोबी मोहल्ला उन्हैल उज्जैन यह गैग का सरगना है उसके अनुसार उसने करीब 200 चोरीया कि है कार कि व्यवस्था यही करता है ताला तोडने का एक्सपर्ट है।

⚫ ताहीर उर्फ साहील पिता नूर मोहम्मद खान जाति पठान उम्र 19 साल निवासी आगर नाका एकता नगर गुलमोहर मदरसा उज्जैन, गैग का नया सदस्य है ताला तोडने मे एक्सपर्ट है।

⚫ अमर पिता बाबुलाल चौहान जाति मालवीय बलाई उम्र 26 साल निवासी पोरवाल धर्मशाला दानी गेट उज्जैन, ताला तोडने मे एक्सपर्ट है मूल रुप से मेनगाँव खरगोन का रहने वाला है।

⚫ फुरकान निवासी आगर नाका उज्जैन और सोहेल उर्फ पन्नी निवासी आगर नाका उज्जैन आपराधीक प्रवृत्ती का है। दोनों फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

यह सामग्री हुई है चोरों से जब्त

चोरों के कब्जे से जब्त स्वर्ण आभूषण और टामी

पुलिस ने बताया कि चोरों के कब्जे से सोने की चैन, 5 अंगूठियां, 1 जोड़ चूड़ी, एक ब्रेसलेट, एक इमिटेशन ब्रेसलेट, 90 हजार नगद चोरी के रुपयों से खरीदी गई वैगनआर कार एमपी 09 एससी 8898, चोरी करने के लिए उपयोग में लाई गई एक रेनाल्ट ट्रिबर कर एमपी 13 सीई2185 और ताला तोड़ने का औजार टामी जब्त की है। सभी जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 12 लाख है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार पाटनवाला, उप निरीक्षक आशीष पाल, सहायक उपनिरीक्षक एम आई खान, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, आरक्षक हेमराज, पवन, अभिषेक जोशी, धर्मेंद्र, विजय शेखावत, अर्जुन खिची, पारस धाकड एवं सायबर सेल से प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास का सराहनीय भूमिका रही।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *