डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन : राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के 25 शूटरों को किया सम्मानित, सब यूथ, यूथ, जूनियर व सीनियर कैटेगरी में चार स्वर्ण पदक हासिल किए रणवीर मेव ने
⚫ वैदिक टांक ने चारों कैटेगरी में हासिल किए रजत पदक
⚫ हर्षवर्धन सिंह राठौर ने हासिल किए जूनियर में स्वर्ण पदक व सीनियर में रजत पदक
⚫ वीर प्रताप सिंह सिसोदिया ने सब युथ कैटेगरी में कांस्य पदक
⚫ गंभीरता व परिपक्वता से खिलाड़ी को खेलना चाहिए खेल : पुलिस अधीक्षक बहुगुणा
हरमुद्दा
रतलाम, 18 जुलाई। डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन द्वारा चौथी डिस्ट्रिक्ट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन टीआईटी रोड स्थित रेज पर किया गया। इसमें करीब 25 शूटरों ने भाग लिया विजेताओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सम्मानित किया।
सचिव उमंग पोरवाल ने बताया कि एन आर राइफल में रणवीर मेव ने सब यूथ, यूथ, जूनियर व सीनियर कैटेगरी में चार स्वर्ण पदक प्राप्त किए, वैदिक टांक ने चारों कैटेगरी में रजत पदक प्राप्त किए, वीर प्रताप सिंह सिसोदिया ने सब युथ कैटेगरी में कांस्य पदक प्राप्त किया, चित्रांश गहलोत में यूथ कैटेगरी व जूनियर कैटेगरी में कांस्य पदक प्राप्त किया, धर्मेंद्र दवे ने सीनियर कैटेगरी में कांस्य पदक प्राप्त किया।
आई एस एस एस राइफल में आयुष गौड़ ने जीता स्वर्ण पदक
आई एस एस एस राइफल में आयुष गौड़ ने सीनियर केटेगरी में स्वर्ण पदक, हर्षवर्धन ने जूनियर में स्वर्ण पदक व सीनियर में रजत पदक प्राप्त किया, मृत्युंजय सिंह राठौर ने जूनियर में रजत पदक व सीनियर में कांस्य पदक प्राप्त किया, आरिश खान ने जूनियर केटेगरी में कांस्य पदक प्राप्त किया।
एन आर पिस्टल कैटेगरी में नैवेद्य राय ने सब यूथ, यूथ व जूनियर केटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वीरभद्र नागले ने सब यूथ व जूनियर कैटेगरी में रजत पदक प्राप्त किया, ऋषभ चावला ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर पिस्टल एनआर में रविराज सिंह ने स्वर्ण, चंद्रशेखर नागले ने रजत उम्मेद सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। आईएसएसएफ सीनियर पिस्टल वुमन में श्रव्या सोनी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
खेल को नजरअंदाज ना करें विद्यार्थी : पुलिस अधीक्षक
सभी विजेताओं को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी बहुगुणा ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को खेल गंभीरता व परिपक्वता से खेलना चाहिए । विद्यार्थी खेल को नजरअंदाज ना करें तथा खेल को कैरियर का हिस्सा बनाएं, कई बार नौकरी सुरक्षा के लिए हम खेल की तरफ ध्यान नहीं दे पाते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए तथा बेहतर प्रदर्शन के लिए नियमित अभ्यास पर पूरा ध्यान देना चाहिए। संचालन डॉ. दिव्या पोरवाल ने किया। संस्था के सचिव उमंग पोरवाल ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, पत्रकार राकेश पोरवाल व कोच भूपेंद्र सिंह सिसोदिया को स्मृति चिह्न दिए।