पुलिस की कार्रवाई : रंगदारी करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस
⚫ रविवार की रात को पाव भाजी ठेला संचालक पर किया चाकू से हमला
⚫ रंगदारी करने वालों की हरकत से सहम गए थे महिला और बच्चे
हरमुद्दा
रतलाम, 18 जुलाई। रविवार की रात को गायत्री मल्टीप्लेक्स के नीचे बाहर सड़क पर पावभाजी ठेला संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले भोला पाटीदार सहित अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनका जुलूस निकाला।
थाना स्टेशन रोड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भोला पाटीदार सहित उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में चित्रांश पिता महेश देसाई, हितेश पिता सीताराम और राहुल कांटा पिता धन्ना लाल निवासी रतलाम है। सभी का जुलूस निकाला गया। और न्यायालय में पेश किया जाएगा, पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।
एक महीने में दूसरी घटना
शहर में रंगदारी करना और हफ्ता वसूलना शुरू हो गया है। एक महीने में दूसरी घटना रविवार की रात को दीपक और पप्पू डांगी के साथ हुई। व्यापारी भाइयों पर भोला पाटीदार सहित अन्य साथियों ने चाकू और डंडों से हमला किया। ठेला गाड़ी में तोड़फोड़ कर सामान फेंक दिया था। रंगदारी करने वालों की हरकत से वहां मौजूद महिला और बच्चे सहम गए थे। उनको जान बचाकर भागना पड़ा।
धमकी देने की रिपोर्ट हुई है दर्ज
ज्ञातव्य है कि ठेला संचालक ने स्टेशन रोड पर भोला पाटीदार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा कर कहा था कि हफ्ता नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर गया है। धमकी देने के दो-चार दिन बाद ही वह पहुंचा और घटना को अंजाम दिया।
जून में हुई है चार्ट व्यवसाई की मौत
रंगदारी करने और हफ्ता वसूलने की एक घटना जून में हुई थी। चांदनी चौक में पिता पुत्र पर हमला किया कर तोड़फोड़ की थी। जिसमें पिता की मौत हो गई।